
<p style="text-align: justify;"><strong>ICC ODI Team of the Year 2021:</strong> अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 की वनडे टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने गुरुवार को टीम की घोषणा की, जिसकी कमान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है. टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है. आईसीसी की टीम में पाकिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी को शामिल किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईसीसी की 2021 की वनडे टीम</strong>- पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रसी वान डर डुसें, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, हसरांगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और डी चमीरा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉल स्टर्लिंग</strong> ने 2021 में कुल 705 रन बनाए थे. उन्होंने 14 वनडे मैचों में 79.66 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया. <strong>जानेमन मलान</strong> दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हैं. वह टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने 2021 में 8 मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए थे. मलान ने 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाया था. <strong>बाबर आजम</strong> को टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने 2021 में 6 मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए. आजम ने इस दौरान दो शतक भी जड़ा. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Power-hitters, terrific all-rounders, fiery pacers 🔥 <br /><br />The 2021 ICC Men's ODI Team of the Year has all the bases covered 🤩 <a href="
https://t.co/R2SCJl04kQ">
pic.twitter.com/R2SCJl04kQ</a></p> — ICC (@ICC) <a href="
https://twitter.com/ICC/status/1484065696766115842?ref_src=twsrc%5Etfw">January 20, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के <strong>फखर जमां</strong> ने 2021 में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 60.83 की औसत से 365 रन बनाए. उन्होंने दो शतक जड़ा था. इसमें से एक सेंचुरी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य खिलाड़ियों का कैसा रहा था प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वान डर डुसें- </strong>8 मैचों में 57 की औसत से 342 रन बनाए<strong><br />शाकिब अल हसन- </strong>बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 39.57 की औसत से 277 रन बनाए. उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए<strong><br />मुश्फिकुर रहीम- </strong>9 मैचों में 58.14 की औसत से 407 रन<strong><br />हसरांगा- </strong>14 मैचों में 27.38 की औसत से 356 रन. उन्होंने 12 विकेट भी लिए थे. <strong><br />मुस्तफिजुर रहमान- </strong>10 मैचों में 18 विकेट.<strong><br />सिमी सिंह- </strong>आयरलैंड के इस गेंदबाज ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए. उन्होंने 280 रन भी बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.<strong><br />डी चमीरा- </strong>श्रीलंका के इस बॉलर ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="IPL 2022: कोहली की RCB के सबसे बड़े मैच विनर को खरीदेगी सनराइजर्स हैदराबाद! इन तीन वजहों से लगाएगी दांव" href="
https://ift.tt/32ljcCI" target="">IPL 2022: कोहली की RCB के सबसे बड़े मैच विनर को खरीदेगी सनराइजर्स हैदराबाद! इन तीन वजहों से लगाएगी दांव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: वनडे में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली, देखें पिछले 14 मैचों के आंकड़े" href="
https://ift.tt/3tIxc4x" target="">Virat Kohli: वनडे में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली, देखें पिछले 14 मैचों के आंकड़े</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert