
<p style="text-align: justify;"><strong>Guess the Celeb Name:</strong> बॉलीवुड गलियारों में एक नन्हीं बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस बच्ची का बॉलीवुड के सुपरस्टार (Bollywood Superstar) से बहुत गहरा रिश्ता है. इस नन्ही बच्ची की आंखों में आसूं देखना उस स्टार को बिल्कुल पसंद नहीं. फोटो में दिख रही इस बच्ची का उस स्टार से सगा रिश्ता तो नहीं है. लेकिन सगे से भी ज्यादा उस स्टार ने इस बच्ची को प्यार किया है. फोटो में दिख रही ये बच्ची खुद 2 बच्चों की मां हैं. साथ ही वो बच्चे भी उस सुपरस्टार की जान है. अगर अभी तक आप इस बच्ची को ना पहचान पाए हों तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.</p> <p style="text-align: justify;">इस फोटो में दिख रही बच्ची की मुस्कान का दीवाना है अंतिम का हीरो (Aayush Sharma). इस गुत्थी को सुलझाते हुए बताते हैं कि फोटो में दिख रही बच्ची कोई और नहीं बल्कि खान खानदान की लाडली बेटी अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) हैं और इन्हें अपनी जान से ज्यादा प्यार करने वाला स्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हैं. सलमान खान ने बचपन से ही अर्पिता को अपनी सगी बहन अलवीरा से भी ज्यादा प्यार किया है. बेशक अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने गोद लिया हो, फिर भी वो खान खानदान के हर सदस्य की लाडली हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/3AmTSJ7" width="831" height="462" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालों पहले जब एक बार सलीम खान हेलन के साथ मुंबई की सड़कों से गुज़र रहे थे. तब उन्होंने एक नन्ही बच्ची को उसकी मां के शव के पास रोता हुआ पाया था. इस बच्ची के दुख सलीम खान से देखे नहीं गए. अर्पिता को रोता देख सलीम और हेलन ने बिना कुछ सोचे अर्पिता को गोद लेने का फैसला ले लिया. तब के और अब के दिनों में ज़मीन आसमान का फर्क है. सलीम और हेलन के एक फैसले ने अर्पिता की ज़िंदगी बदल दी. उस दिन के बाद से अर्पिता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, सलीम खान ने उन्हें अपनी राजकुमारी बेटी की तरह अपने सीने से लगाया और ये फोटो सबूत है कि सलीम खान ने अर्पिता को बड़ी नाजों से पाला है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Throwback: फिल्म के सेट पर असली टाइगर से लड़ते हुए किस खुशखबरी के इंतजार में थे Amitabh Bachchan?" href="
https://ift.tt/3433JY8" target="">Throwback: फिल्म के सेट पर असली टाइगर से लड़ते हुए किस खुशखबरी के इंतजार में थे Amitabh Bachchan?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Hey Baby फिल्म में Akshay Kumar की बेटी बनी बच्ची आज हो गई है इतनी बड़ी, फोटो देख यकीन नहीं कर पा रहे लोग" href="
https://ift.tt/3qQ2ox1" target="">Hey Baby फिल्म में Akshay Kumar की बेटी बनी बच्ची आज हो गई है इतनी बड़ी, फोटो देख यकीन नहीं कर पा रहे लोग</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert