
<p style="text-align: justify;"><strong>Fixed Deposit:</strong> फिक्स्ड डिपोजिट यानि एफडी निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प है. इसका कारण है कि इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. बहुत से लोग अधिक रिटर्न की चाह में अन्य जगहों पर भी पैसा लगाते हैं जहां एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है लेकिन वह गारंटीड नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एफडी में निवेश करने पर गारंटिड रिटर्न सहित और क्या-क्या फायदे मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निश्चित रिटर्न</strong><br />FD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. निवेश की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि मैच्यूरिटी पर आपको कितना फायदा होगा. इसमें कोई जोखिम नहीं है. किसी भी स्थिति में न तो उससे ज्यादा पैसा मिलता है और न ही कम. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंश्योरेंस कवर</strong><br />बैंक में एफडी कराने पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. बैंक डिफॉल्ट कर देता है या दिवालिया हो जाता है तो इस इंश्योरेंस कवर के तहत 5 लाख रुपये तक मिलते हैं. इसमें मूलधन और ब्याज शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइफ इंश्योरेंस</strong><br />अगर आप बैंक में एफडी कराते हैं तो आपको मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस भी मिल सकता है. जी हां कई बैंक यह सुविधा देते हैं. ऐसा बैंक इसलिए करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एफडी कराएं. बैंक अपने ग्राहकों को एफडी की रकम के बराबर लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोन</strong><br />एफडी कराने का एक बड़ा फायदा यह है कि बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है. कुछ बैंक तो एफडी के आधार पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी देती हैं. एफडी एक तरह से आपकी गारंटी है. लोन न चुका पाने की स्थिति में लोन के पैसे आपकी एफडी से कवर कर लिए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्स बेनिफिट</strong><br />पांच साल या उससे अधिक समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट क्लेम की जा सकती है. आप साल भर में 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्स छूट पा सकते हैं. 5 साल से कम की एफडी पर टैक्स चुकाना होता है. किसी साल में तमाम बैंकों से मिला ब्याज 40 हजार रुपये से अधिक है तो उस पर भी टैक्स लगेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zomato Share: जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट, पहली बार लिस्टिंग प्राइस से नीचे हुआ बंद" href="
https://ift.tt/3GPtOJ5" target="">Zomato Share: जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट, पहली बार लिस्टिंग प्राइस से नीचे हुआ बंद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ICICI Bank FD New Rates: एफडी कराने वालों को आईसीआईसीआई बैंक की सौगात, बैंक ने ज्यादा ब्याज देने का किया ऐलान, जानें नए FD दरें" href="
https://ift.tt/3rFEenU" target="">ICICI Bank FD New Rates: एफडी कराने वालों को आईसीआईसीआई बैंक की सौगात, बैंक ने ज्यादा ब्याज देने का किया ऐलान, जानें नए FD दरें</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert