Coronavirus Omicron Variant: कोरोना के खात्मे के दावों के बीच WHO ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- ऐसा सोचना भी खतरनाक
<p style="text-align: justify;"><strong>WHO On Coronavirus Omicron Variant: </strong>विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वेरिएंट (Omicron Variant) इस वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा या हम एंडगेम (कोरोना का खात्मा) में हैं, ऐसा सोचना खतरनाक हो सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ये चेतवानी तब आई है जब यूरोप में कोरोना के एंडगेम की बात शुरू हो गयी है. दरअसल हाल ही में यूरोप WHO के डायरेक्टर हैंस क्लूज (Hans Kluge) ने कहा था कि ओमिक्रोन वेरिएंट ने कोरोना महामारी को एक नए फेस में पहुंचा दिया है और इससे ये यूरोप में खत्म हो सकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "यह प्रशंसनीय है कि ये क्षेत्र एक तरह से महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है."</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले पिछले हफ्ते मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा था कि दुनिया में कोविड रोधी टीकाकरण और दवाओं के वितरण की असमानताओं को तेज़ी से दूर किया जाता है, तो इस साल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जुड़ी स्वास्थ्य आपात स्थिति यानी उससे होने वाली मौत, अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने और लॉकडाउन से निजात पाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">विश्व आर्थिक मंच द्वारा टीकों को लेकर असमानता पर आयोजित एक चर्चा के दौरान डॉ. माइकल रेयान ने कहा, ‘‘हम शायद इस वायरस को कभी खत्म ना कर पाएं, क्योंकि वैश्विक महामारी का रूप लेने वाले ऐसे वायरस अकसर अंत में पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में क्या है कोरोना की स्थिति?</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3 लाख 6 हज़ार 64 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 95 लाख 43 हज़ार 328 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 49 हज़ार 335 हो गई है, जो 241 दिन में सर्वाधिक हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में 439 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 89 हज़ार 848 हो गई. देश में अभी 22,49,335 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.69 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 62 हज़ार 130 की वृद्धि दर्ज की गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.07 प्रतिशत हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक" href="https://ift.tt/3ArPSqG" target="_blank" rel="noopener">Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है" href="https://ift.tt/3nRzavS" target="_blank" rel="noopener">Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert