<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 15:</strong> बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) खत्म हो गया है. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हो गया है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने शो की ट्रॉफी जीती है. तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाए थे. टॉप 3 में आने के बाद करण शो से बाहर हो गए थे. वह टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए जिसकी वजह से करण काफी दुखी हो गए हैं. करण ने शो से बाहर होने के बाद एक ट्वीट किया है जो वायरल हो गया है और उसे देखकर कहा जा सकता है कि शो का जीत पाने का करण को काफी दुख है. साथ ही बिग बॉस की जर्नी में साथ देने के लिए करण ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है. </p> <p style="text-align: justify;">जहां फैंस और फॉलोअर्स तेजस्वी की जीत की खुशी मना रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा के ट्वीट ने सभी की अटेंशन अपनी तरफ खिंच ली है. उनके ट्वीट के बाद फैंस को लग रहा है कि वह बेशक कह रहे हैं कि ट्रॉफी घर आई है मगर शो ना जीत पाने की वजह से वह दुखी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Hg0rPNqQI Arya First Audition: कुंडली भाग्य की प्रीता को ऐसे मिला था पहले ऑडिशन का मौका, फिर Mika Singh के साथ किया था ये काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>करण ने किया ये ट्वीट</strong><br />करण ने बिग बॉस 15 के फिनाले के बाद ट्वीट किया- आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने इस पूरी जर्नी में मेरा सपोर्ट किया और अपना प्यार बरसाया. देर से ट्वीट करने के लिए माफी. आज बहुत ही चीजों से विश्वास उठ गया है लेकिन आशा करता हूं खुद से नहीं. आप सभी मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I might take time to recover from what happened but I assure you I will.. and I promise you I will not disappoint you.. never again.. thank you my family!!!</p> — Karan Kundrra (@kkundrra) <a href="
https://twitter.com/kkundrra/status/1487985218342375426?ref_src=twsrc%5Etfw">January 31, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;">करण ने अगला ट्वीट किया- जो कुछ भी हुआ उससे उभरने में मुझे समय लग सकता है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं इससे बाहर आउंगा. और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं कभी आपको निराश नहीं करुंगा. दोबारा कभी नहीं. शुक्रिया मेरी फैमिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/XNShtUZVT Roy Griha Pravesh: शादी के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ मौनी रॉय का हुआ गृह-प्रवेश, लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें शो में करण और तेजस्वी एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. आज सुबह करण तेजस्वी से मिलने उनके घर भी गए थे. जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहां से आने के बाद करण ने ये ट्वीट किया है.</p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert