
<p><strong>Rashami Desai Eliminated Bigg Boss 15 :</strong> टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीज़न 15 यानी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का अब अंत होने वाला है. बिग बॉस के फैंस को कल यानी 30 जनवरी को पता चल जाएगा कि इस सीज़न की ट्रॉफी लेकर जाएगा. लेकिन उससे पहले जीत से एक कदम दूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई <strong>(Rashami Desai)</strong> घर से बेघर हो गई हैं. रश्मि बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आई थीं. वहीं टॉप 6 में अपनी जगह बनाकर एक्ट्रेस शो से बाहर हो गईं.</p> <p><strong>मां ने किया एलिमिनेट</strong><br />दरअसल, 'बिग बॉस 15' में सभी फाइनलिस्ट की मम्मियों ने भी शिरकत की. सलमान ने सभी मम्मियों को एक टास्क दिया और उनके पास उनके बच्चे की एक स्टैंडी रख दी. उसके बाद उनसे कहा गया कि वो एक-एक कर के हर स्टैंडी के ऊपर से अपने बच्चे के चेहरे का मास्क हटाएं और जिसके नाम के आगे सेफ या एलिमिनेट लिखा होगा वो सेफ या एलिमिनेट हो जाएगा. इसके बाद एक-एक कर के सभी मम्मियों ने बच्चों के स्टैंडी से मास्क हटाया और रश्मि के स्टैंडी पर एलिमिनेट लिखा था. इस तरह रश्मि घर से बेघर हो गईं. <br /><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bigg-boss-15-grand-finale-live-updates-salman-khan-deepika-padukone-shehnaaz-gill-sidharth-shukla-shamita-shetty-tejaswi-prakash-karan-kundrra-umar-riaz-pratik-sehajpal-2050047">ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी किसके लगेगी हाथ ? Shehnaaz का Sidharth को ट्रिब्यूट, Salman Khan की आंखें होंगी नम, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स</a><br /><strong>शमिता को टॉर्चर होता देख टूट गई थीं मां सुनंदा शेट्टी, बोलीं 'उसने बहुत सहा है'<br /></strong>फिनाले में पहुंचीं तेजस्वी, निशांत, शमिता, करण, प्रतीक और रश्मि की मां ने बताया कि शो में जब उनके बच्चों का दिल दुखता था तब उनका भी दिल दुखता था. वहीं शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने कहा, 'मेरी बेटी ने घर में बहुत सहा है. एज शेमिंग से लेकर और उसे पता नहीं क्या-क्या कहा गया. ये देखकर मेरा दिल टूट गया था'. </p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert