Arvind Kejriwal के आरोपों पर BJP ने दी प्रतिक्रिया, कहा- आपकी सरकार ने कुछ नहीं किया तो घबराने की क्या जरुरत
<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal's Allegation on BJP:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज यानी रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन (Minister Satyendra Jain) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) की वजह से ऐसा करने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल का कहना है कि अभी चार राज्यों के चुनाव चल रहे हैं, तो रेड भी होंगे गिरफ्तारियां भी होंगी. पता चला है कि केंद्र की एजेंसियां सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार करने वाली हैं, लेकिन हमें डर नहीं है, अगर वे एजेंसियां भेजना चाहें, तो भेज सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं- केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "मुझ पर, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और हमारे 21 विधायकों पर पहले भी रेड हो चुकी है. कुछ नहीं मिला. अब फिर ये करना चाहते हैं, तो कर लें." अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर सकते हैं, क्या होगा, 4-5 दिन जेल में रहेंगे, बेल हो जाएगी, फिर बाहर आ जाएंगे, लेकिन हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं कि हाय रे मर गए. हमने कोई गलत काम नहीं किया."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">अगर भाजपा को लगता है कि हम भी चन्नी जी की तरह डर जायेंगे तो वो गलत हैं। मैं चुनौती देता हूँ भाजपा को कि वह ED के साथ-साथ CBI, Income Tax सबको भेज दें, हम किसी से नहीं डरते! <a href="https://t.co/zWyueVYkAL">pic.twitter.com/zWyueVYkAL</a></p> — Satyendar Jain (@SatyendarJain) <a href="https://twitter.com/SatyendarJain/status/1485159906668072961?ref_src=twsrc%5Etfw">January 23, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आप भेजिए अपनी एजेंसियां, हम तैयार हैं- केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "उनके यहां तो रेड में मिले करोड़ों रुपये देखकर लोग हैरान थे. हम यही कहेंगे कि पहले भी हमारे यहां रेड हो चुकी है. हम केंद्र से कहना चाहते हैं कि आप भेजिए अपनी एजेंसियां, हम तैयार हैं. मेरे यहां, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, भगवंत मान सबके यहां भेजिए, हम उनका स्वागत करेंगे, उनकी आवभगत करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों एजेंसियां ED और CBI स्वतंत्र हैं- हरीश खुराना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, "जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, मुझे लगता है वैसे ही उनकी दाढ़ी में तिनका है, वो बताए कि किस आधार पर ये कह रहे हैं कि ED सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है. ED और CBI कोई भी ऐजेंसी हो, वो स्वतंत्र है और जो आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र के इशारे पर काम करती है, तो ऐसा कुछ नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये लगता है कि दाल में कुछ काला है- हरीश खुराना</strong></p> <p style="text-align: justify;">हरीश खुराना ने कहा, "अगर आपने (अरविंद केजरीवाल) कुछ नहीं किया, तो घबरा क्यों रहे हैं? पिछले 2-3 दिन से आप ये कह रहे हैं, पंजाब में भी कुछ दिन पहले केजरीवाल ने यही कहा." हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आपने कुछ नहीं किया, आपकी सरकार ने कुछ नहीं किया, सत्येन्द्र जैन ने कुछ नहीं किया, तो घबराने की जरुरत क्या है? ये लगता है कि दाल में कुछ काला है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार के घर ईडी रेड</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव के एलान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर ED ने रेड की और इस रेड में करोड़ों की नगदी के साथ दूसरी चीजों की भी बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP), चन्नी और कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था.</p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी नहीं, बल्कि 'बेईमान आदमी' हैं. चरणजीत सिंह चन्नी पर AAP ही नहीं, बल्कि दूसरी पार्टियां भी लगातार हमला कर रही हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का ये कहना कि उनके मंत्री के ऊपर भी ED की रेड हो सकती है और ये बीजेपी के इशारे पर हो रहा है, पंजाब की सियासत में और हंगामा खड़ा कर सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>Corona के बीच Punjab Election से पहले क्यों चर्चा में आए Satyendra Jain, Kejriwal ने केंद्र पर क्या आरोप लगाए?</strong>" href="https://ift.tt/3nPdzEk" target=""><strong>Corona के बीच Punjab Election से पहले क्यों चर्चा में आए Satyendra Jain, Kejriwal ने केंद्र पर क्या आरोप लगाए?</strong></a><br /><br /></p> <p><a title="<strong>Corona in India: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में ओमिक्रोन, देश के कई शहरों में खतरा बढ़ने की संभावना</strong>" href="https://ift.tt/3ItV8wN" target=""><strong>Corona in India: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में </strong></a><strong><a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a>, देश के कई शहरों में खतरा बढ़ने की संभावना</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert