<p style="text-align: justify;"><strong>When Dharmendra and Vinod Khanna had a fight because of Amrita Singh:</strong> धर्मेंद्र (Dharmendra) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna), दोनों का ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हुआ करता था. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया. इतना ही नहीं धर्मेंद्र (Dharmendra) ने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के करियर को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद की थी. इसी वजह से विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे. लेकिन एक बार दोनों फिल्म के सेट पर ही झगड़ पड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र सेट पर भी पेग लगा लिया करते थे. इसके अलावा उन्हें पार्टीज़ करना भी काफी पसंद था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3FSWLm3" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन धर्मेंद्र ने विनोद खन्ना को बुलाया तो उन्होंने आने से इंकार कर दिया. ये वो वक्त था जब विनोद खन्ना का नाम अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ खूब चर्चा में था. अमृता और विनोद खन्ना एक-दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते थे. वहीं, धर्मेंद्र अक्सर महफिल जमाकर बैठ जाते थे उन्हें भी विनोद खन्ना का इंतजार रहता था, लेकिन विनोद, धरम जी की पार्टियों में नहीं जाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के बाद विनोद अपना सारा वक्त अमृता के साथ बिताते थे. इससे परेशान होकर धर्मेंद्र ने अमृता सिंह को भला-बुरा बोल दिया जो विनोद खन्ना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ. लेकिन वो धर्मेंद्र के साथ कोई विवाद नहीं चाहते थे इसीलिए वहां से जाने लगे. मगर धर्मेंद्र नहीं माने.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3rHJnMh" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सिंह को लेकर उस वक्त विनोद खन्ना और धर्मेंद्र के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि गुस्से में धर्मेंद्र ने विनोद को धक्का तक दे दिया था, जिसके बाद विनोद ने उनका कॉलर पकड़ लिया था. दोनों का झगड़ा देखकर फिल्म का पूरा क्रू भी हैरान रह गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p class="fz32"><a title="Sara Ali Khan से Janhvi Kapoor तक, इन 6 एक्ट्रेसेस में दिखती हैं उनकी मां की झलक" href="
https://ift.tt/33Sycs1" target="">Sara Ali Khan से Janhvi Kapoor तक, इन 6 एक्ट्रेसेस में दिखती हैं उनकी मां की झलक</a></p> <p class="fz32"><a title="पटौदी पैलेस को वापस पाने के लिए Saif Ali Khan को चुकानी पड़ी थी बहुत बड़ी कीमत, देखें महल की तस्वीरें" href="
https://ift.tt/3Al2eAI" target="">पटौदी पैलेस को वापस पाने के लिए Saif Ali Khan को चुकानी पड़ी थी बहुत बड़ी कीमत, देखें महल की तस्वीरें</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert