ABP Opinion Poll: क्या योगी सरकार से नाराज हैं लोग और बदलना चाहते हैं? सर्वे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP CVoter Survey:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सर पर हैं. वर्तमान सरकार जीत का दावा कर रही है, लेकिन बीते पांच सालों में सीएम योगी की अगुवाई वाली यूपी सरकार के कामकाज से जनता कितनी खुश है और कितनी नाराज़ इसका पता तो 10 मार्च को चुनावी नतीजों से चलेगा. हालांकि सरकार बड़ी जीत का दावा ठोक रही है, जिसे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस नकार रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियां अपनी सरकार आने का दावा कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सियासी दावों के बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनावी सर्वे किया है. ज़मीन पर उतरकर सर्वे के ज़रिए लोगों से उनकी राय जानी गई है. यूपी की जनका का मूड जानने के लिए लोगों से सवाल किया गया कि क्या योगी सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं? इस सवाल पर सबसे ज्यादा 47 फीसदी लोगों ने ने कहा हां, सरकार से नाराज़ हैं और इसे बदलना चाहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>योगी सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं ?</strong><br />C VOTER का सर्वे</p> <p style="text-align: justify;"><strong> 20 नवंबर - 18 दिसंबर- 22 जनवरी </strong><br />नाराज, बदलना है- 46% 47% 47%<br />नाराज, नहीं बदलना है- 29% 27% 27%<br />न नाराज, न बदलना है- 25% 26% 26%</p> <p style="text-align: justify;">यूपी चुनाव का काउंटडाउन जारी है और हर दिन के साथ जोर शोर से प्रचार का दौर भी जारी है.. सीएम योगी गोरखपुर से तो अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में हैं. रैलियों और रोड शो पर तो इस पूरे महीने तक रोक है, लेकिन डोर टू डोर कैंपेन और सोशल मीडिया पर प्रचार जारी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rahul Gandhi बोले- देश में 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला, मोदी सरकार पर तंज- 'विकास ओवरफ्लो, ऑनली फॉर हमारे दो'" href="https://ift.tt/3KB9ayl" target="_blank" rel="noopener">Rahul Gandhi बोले- देश में 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला, मोदी सरकार पर तंज- 'विकास ओवरफ्लो, ऑनली फॉर हमारे दो'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM Yogi ने फिर उठाया सवाल, कहा- कोरोना काल में मैदान से गायब थी सपा" href="https://ift.tt/32urlVu" target="_blank" rel="noopener">UP Election: 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM Yogi ने फिर उठाया सवाल, कहा- कोरोना काल में मैदान से गायब थी सपा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert