MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, पथराव की घटनाओं में कमी, सेना ने बताया कैसे '21' साबित हुआ 2021

india breaking news
<p><strong>Jammu Kashmir-Ladakh:</strong> सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 को शनिवार को &ldquo;एतिहासिक साल&rdquo; बताया. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में &ldquo;आक्रामक मंसूबों&rdquo; के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में कमी आई है.</p> <p>जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के मुख्यालय में उसके अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा, &ldquo;सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप आतंकवादी संबंधित घटनाओं, पथराव गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है.&rdquo; इससे पहले समारोह में, उन्होंने कमान प्रणाली में &lsquo;असाधारण&rsquo; और &lsquo;उत्कृष्ट&rsquo; प्रदर्शन के लिए 40 इकाइयों को जीओसी-इन-सी की प्रशस्ति और 26 इकाइयों को जीओसी-इन-सी का &lsquo;प्रशस्ति प्रमाण-पत्र&rsquo; दिया. ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन नॉर्दर्न बॉर्डर्स और कमान में अन्य अभियानों में इकाइयों के प्रदर्शन के लिए जीओसी-इन-सी का प्रशस्ति पत्र दिया गया.</p> <p><strong>उत्तरी कमान के सभी रैंकों की प्रशंसा की</strong></p> <p>ऑपरेशन &lsquo;स्नो लेपर्ड&rsquo; में इकाइयों के प्रदर्शन के लिए जीओसी-इन-सी के प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिए गए. यह अभियान चीन द्वारा पूर्वी लद्दाख में वापस जाने और यथास्थिति बहाल करने से इनकार करने के बाद शुरू किया गया था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, &ldquo;यह समारोह उत्तरी कमान में अपने कार्यकाल के दौरान इकाइयों द्वारा उनकी अभियान भूमिकाओं में पेशेवर रवैये की सराहना करने और पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा.&rdquo; सेना के कमांडर ने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उत्तरी कमान के सभी रैंकों की प्रशंसा की.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 7 की मौत, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद" href="https://ift.tt/3tSYchQ" target="_blank" rel="noopener">Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 7 की मौत, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद</a></strong></p> <p><a title="Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनावों में अबतक किन-किन बड़े नेताओं ने बदला पाला, जानिए" href="https://ift.tt/3KubLKJ" target="_blank" rel="noopener"><strong>Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनावों में अबतक किन-किन बड़े नेताओं ने बदला पाला, जानिए</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99