
<p style="text-align: justify;"><strong>2 Years Covid Condition in UP: </strong>भारत में कोरोना ने आज अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन भारत में पहला केस आया था जिसने यहां कोरोना को जन्म दिया. कोरोना ने अपने कहर से सबको बहुत बुरे तरीके से प्रभावित किया है और इसी क्रम में हम आपको बताएंगे कि भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है. जानिए</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल केस </strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा तबका निवास करता है जहां की कुल आबादी 16.5% है. पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं जिनमे उत्तर प्रदेश में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 20,05245 हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल मौतें </strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 16.5% में से 4.7% मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या अब तक 23,164 दर्ज की जा चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए- कितनी है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 19,22,480 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने हैं कुल एक्टिव केस </strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में इस वक़्त कोरोना के कुल 59,601 एक्टिव केस हैं. <br /><br /><strong>कुल वैक्सीनेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 25.8 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. पहला डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 14.6 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 90.9 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. दूसरा डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 10.1 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. बूस्टर डोज</strong> </p> <p style="text-align: justify;"> बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक 12.5 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने" href="
https://bit.ly/3Ggf58K" target="_blank" rel="noopener">ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री" href="
https://ift.tt/qupWc1Lv8" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert