<p><strong>India Women vs Sri Lanka Women Jemimah Rodrigues:</strong> महिला टी20 एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत का पहला मैच श्रीलंका के साथ चल रहा है. भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 151 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस पारी की मदद से एक खास रिकॉर्ड कायम कर दिया. जेमिमा महिला एशिया कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.</p> <p>जेमिमा ने भारतीय महिला टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. जेमिमा की इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वे महिला एशिया कप में की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. इस मामले में मिताली राज टॉप पर हैं. मिताली ने एक पारी में नाबाद 97 रन बनाए थे. उन्होंने 2018 में मलेशिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था. </p> <p>महिला टी20 एशिया कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर जेमिमा आ गई हैं. जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर मिताली ही हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में नाबाद 73 रन बनाए थे. जबकि इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 62 रन बनाए थे. इस मामले में बिस्माह मारूफ भी मिताली के साथ चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 62 रन बनाए थे. </p> <p>गौरतलब है कि महिला एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 150 रन बनाए. इस दौरान जेमिमा के साथ-साथ हरमनप्रीत कौर ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. जेमिमा ने इस पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. </p> <p><strong>महिला टी20 एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर :</strong></p> <ul> <li>97* - मिताली राज बनाम मलेशिया, 2018</li> <li>76 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम श्रीलंका, आज</li> <li>73* - मिताली राज बनाम पाक, 2016</li> <li>62 - मिताली राज बनाम श्रीलंका, 2016</li> <li>62 - बिस्माह मारूफ बनाम मलेशिया, 2018</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/6EoWJsq World Cup 2022 में Rohit Sharma जड़ेंगे शतक, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/ZQgHNm2 Cup 2022: Umran Malik ने खतरनाक बॉलिंग से झटके 3 विकेट, सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ढेर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert