
<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एक महीने में ही 23 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है. यह अकाउंट 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच ब्लॉक किए गए हैं. इनमें से करीब 10 लाख भारतीयों के व्हाट्सएप अकाउंट्स शामिल हैं, जिन्हे प्रो-एक्टिवली बैन किया गया है. इससे पहले भी जून में सोशल मीडिया कंपनी ने 22 लाख भारतीयों के व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया था. ब्लॉक किए गए इन अकाउंट की जानकारी व्हक्टसैप ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सएप ने इसलिए किए अकाउंट बैन</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में जारी मासिक रिपोर्ट में व्हाट्सएप ने कहा कि उन्हें अगस्त महीने में 598 शिकायतें मिली, जिनमें से 27 अकाउंट्स पर कार्रवाई हुई है. वहीं 2,328,000 व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. इन अकाउंट्स को यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक किया गया है. आगे बताया गया कि इन सभी अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत ब्लॉक किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत प्रतिमाह 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी पड़ती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जून में हुए थे इतने अकाउंट बैन</strong></p> <p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप ने जून के महीने में 22 लाख भारतीयों के व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया था. कंपनी ने 1 जून से 30 जून तक कुल 22,10,000 भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था. व्हाट्सएप ने कहा था कि हमारे पास जून में व्हाट्सएप अकाउंट्स को बंद करने के लिए कई रिक्वेस्ट भी आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर ने भी किया था यूआरएल को ब्लॉक</strong></p> <p style="text-align: justify;">खबर यह भी है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भी इस साल जून तक आईटी मंत्रालय के आदेश पर 1,122 यूआरएल को ब्लॉक किया था. यह कार्रवाई सोशल मीडिया साइट को सभी के लिए सेफ बनाने के उद्देश्य से की गई थी. यह पूरी कार्यवाई आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के प्रावधान के तहत की गई थी. इसके अलावा, साल 2018 में ट्विटर ने 225, 2019 में 1,041 और 2021 में 2,851 यूआरएल को ब्लॉक किया था. साल दर साल इनकी संख्या केवल बढ़ती ही जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक और शानदार फीचर 'नोट्स', देखें इसकी खासियत" href="
https://ift.tt/FVSibT7" target="null">Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक और शानदार फीचर 'नोट्स', देखें इसकी खासियत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट" href="
abplive.com/technology/mobile/upcoming-smartphones-in-october-these-smartphones-to-be-launched-in-october-see-full-list-2228133" target="null">Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert