
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli: </strong> टी20 वर्ल़्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदि पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकट से अपने नाम किया. रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारतीय टीम ने सिर्फ 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, क्रीज़ पर मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच को आगे बढ़ाया और टीम को एक शानदार जीत दिलाई. कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. उन्हें इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा का दिखा अलग प्यार</strong></p> <p style="text-align: justify;">मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भागकर ग्राउंड पर आए और उन्होंने विराट कोहली को अपनी गोद में उठा लिया. रोहित के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीता. रोहित शर्मा मैच खत्म होने के बाद काफी शुख दिखाई दिए. रोहित के कोहली को गोद में उठाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इससे पहले विराट कोहली को कितने भारतीय दिग्गज गोद में उठा चुके हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="zxx"><a href="
https://ift.tt/OEPzgv9> <a href="
https://t.co/itACHggGiX">
pic.twitter.com/itACHggGiX</a></p> — Chaitanya (@chaitu_20_) <a href="
https://twitter.com/chaitu_20_/status/1584177720770297857?ref_src=twsrc%5Etfw">October 23, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये दिग्गज उठा चुके हैं गोद</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं हुआ कि किसी खिलाड़ी ने विराट कोहली को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद खुशी से गोद में उठाया हो. इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. कोहली की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें उस वक़्त खुशी के मारे गोद में उठा लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इससे पहले साल 2014 में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढाका में 72 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को खुशी के चलते उस वक़्त गोद में उठा लिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई, देखें यहां" href="
https://ift.tt/TbBqXz5" target="_blank" rel="noopener">Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/COaV0BH" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई, देखें यहां" href="
https://ift.tt/TbBqXz5" target="_blank" rel="noopener"> की बधाई, देखें यहां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मेलबर्न में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती" href="
https://ift.tt/iLJxtVf" target="_blank" rel="noopener"><strong>मेलबर्न में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DJq5E71
comment 0 Comments
more_vert