
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bacchan Best Wishes for Team India:</strong> आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने 15 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ बच्चन ने कविता पढ़कर दी शुभकामनाएं<br /></strong>बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पित के सेट से भारतीय टीम के लिए खास कविता पढ़ी. अमिताभ बच्चन की इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी कविता में कहा कि ‘ 'ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों. दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/SonyTV/status/1583042847753863173?s=20&t=m3x47nLL-dFMxOnACcnUHg[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंत के जगह पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक को मिल सकता है मौका</strong><strong><br /></strong>पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ऋषभ पंत के जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल कर सकती है. पंत का हालिया फॉर्म भी काफी खराब रहा है वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म मुकाबले के 2 मैचों में 9-9 रनों की पारी खेली थी. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जगह नहीं मिली थी. इस मैच में उनके जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला था और कार्तिक ने इस मुकाबले में 10 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अभी भी टीम के फिनिशर के तौर पर कार्तिक को ज्यादा अच्छा विकल्प मानते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इस कारण ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. मेलबर्न से आ रही यह खबर हालांकि पंत के फैंस में निराशा लाएगी. वहीं कार्तिक के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/uMFY7H5 vs IRE: वर्ल्ड कप से बाहर होकर निराश हुए निकोलस पूरन, बताया कहां हुई टीम से चूक</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/fx6SyG5 World Cup: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी20 वर्ल्ड कप में कौन बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert