MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kamran Akmal on Arshdeep Singh:</strong> पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तारीफ की है. उन्होंने अर्शदीप को भारत का दूसरा जहीर खान (Zaheer Khan) बताया है. कामरान ने अर्शदीप की यह तारीफ हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी गेंदबाजी को लेकर की है. 28 सितंबर को हुए मुकाबले में अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट चटकाकर प्रोटियाज टीम को बैकफूट पर ला दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">कामरान ने अर्शदीप की सराहना करते हुए अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'अर्शदीप सिंह एक अतुलनीय गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि भारतीय टीम को दूसरा जहीर खान मिल गया है. पेस और स्विंग दोनों हैं और समझदारी से बॉलिंग करता है. मानिसक तौर पर मजबूत है. उसे पता है कि उसकी काबिलियत क्या है और कैसे परिस्थितियों का उपयोग करना है.'</p> <p style="text-align: justify;">कामरान ने कहा, 'उसने रिले रॉसू को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. डी कॉक को बोल्ड किया. सबसे अच्छा अप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ था. उसने मिलर को अच्छी रणनीति के साथ बोल्ड किया. उसने बड़े ही जबरदस्त और परिपक्वता के साथ गेंदबाजी की है. गति है, अभी युवा भी हैं. भारत के लिए अच्छी बात है कि उन्हें यह गेंदबाज मिला. भारतीय टीम को बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत भी थी क्योंकि जहीर खान के बाद यह जगह नहीं भर पाई थी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 के प्रदर्शन ने दिलाया टीम इंडिया में डेब्यू</strong><br />IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने यहां चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया और लगभग हर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. 23 वर्षीय अर्शदीप अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. यहां उन्होंने 18.47 की गेंदबाजी औसत से 17 विकेट चटकाए. इस दौरान अर्शदीप का इकोनॉमी रेट भी 8 से कम रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा" href="https://ift.tt/xI0cyqs" target="null">Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला" href="https://ift.tt/PMsGkNY" target="null">Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN