<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022 Venue:</strong> इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. वहीं, आगामी 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, जबकि यह टूर्नामेंट अगले 29 दिनों तक चलेगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर 13 नवंबर के दिन फाइनल मैच खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले मेलबर्न, जीलोंग, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे. टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड से पहले क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्वॉलीफायर राउंड में होंगी ये टीमें</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान समेत 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दरअसल, आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 टीमों को सीधे एंट्री मिली है, जबकि बाकी 6 टीमें क्वॉलीफायर राउंड के बाद तय होंगी. वहीं, क्वॉलीफायर खेलने वाली टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है. मेन राउंड की तरह क्वॉलीफायर राउंड भी 20-20 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्वॉलीफायर के लिए ग्रुप-ए</strong><br />नमीबिया, नीदरैलैंड, श्रीलंका, यूएई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्वॉलीफायर के लिए ग्रुप-बी</strong><br />आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्वॉलीफायर मैचों का शेड्यूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 16- श्रीलंका बनाम नामीबिया - दोपहर 3:00 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग<br />क्वालिफायर 2 बनाम क्वालीफायर 3 - शाम 7:00 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 17<br />वेस्ट इंडीज बनाम स्कॉटलैंड - दोपहर 3:00 बजे बेलेरिव ओवल, होबार्ट<br />क्वालिफायर 1 बनाम क्वालीफायर 4 - शाम 7:00 बजे बेलेरिव ओवल, होबार्ट</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 18<br />नामीबिया बनाम क्वालीफायर 3 - 3:00 दोपहर कार्डिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग<br />श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 2 - शाम 7:00 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 19<br />स्कॉटलैंड बनाम क्वालीफायर 4 - 3:00 दोपहर बेलेरिव ओवल, होबार्ट<br />वेस्ट इंडीज बनाम क्वालीफायर 1 - शाम 7:00 बजे बेलेरिव ओवल, होबार्ट</p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 20<br />श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 3 - 3:00 दोपहर कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग<br />नामीबिया बनाम क्वालीफायर 2 - शाम 7:00 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग</p> <p style="text-align: justify;">21 अक्टूबर<br />वेस्ट इंडीज बनाम क्वालीफायर 4 - 3:00 दोपहर बेलेरिव ओवल, होबार्ट<br />स्कॉटलैंड बनाम क्वालीफायर 1 - शाम 7:00 बजे बेलेरिव ओवल, होबार्ट</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/aKg6IX4 पाकिस्तान के हैदर अली ने जड़ा पावरफुल शॉट, बचने की कोशिश में उलटे गेंद खा बैठे अंपायर अलीम डार</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/KPLMxqz India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert