
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup 2022, Super12:</strong> टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का सुपर-12 (Super-12) राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा. वर्ल्ड कप की असल घमासान इसी दिन से शुरू होगी. इस दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. इस सुपर-12 राउंड में कुल 12 टीमें होगी, जो दो ग्रुप में विभाजित होंगी. फिलहाल इस सुपर-12 राउंड में आठ टीमें तय हो चुकी हैं. यह वह टीमें हैं जो पहले ही इस राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. बाकी बची हुई चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड से तय होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी ये है सुपर-12 की स्थिति</strong><br /><strong>ग्रुप-1:</strong> इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप <br /><strong>ग्रुप-2:</strong> भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे तय होंगी सुपर-12 की बाकी चार टीमें?</strong><br />सुपर-12 की बाकी चार टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही 16 अक्टूबर से मैच शुरू होंगे. इसे फर्स्ट राउंड नाम दिया गया है. इसमें वह 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है. यानी एक ग्रुप में 4 टीमें होंगी. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. कुल 12 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच 16 से 21 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. यहां हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-12 का टिकट हासिल करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप-A:</strong> नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई, नामीबिया<br /><strong>ग्रुप-B:</strong> आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुपर-12 राउंड में होंगे 30 मैच </strong><br />सुपर-12 राउंड में 22 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी 5 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी हर टीम को 5-5 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता फाइनल में टकराएंगी और इसी के साथ क्रिकेट जगत को नया टी20 चैंपियन मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात" href="
https://ift.tt/w1YUQkv" target="null">Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण" href="
https://ift.tt/D4Foqvw" target="null">Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert