
<p style="text-align: justify;"><strong>Suryakumar And Rizwan:</strong> टी20 इंटरनेशनल में इन दिनों मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी लगातार अपनी-अपनी टीमों के लिए रन बना रहे हैं. दोनों के बीच आईसीसी रैंकिंग की नंबर पोज़ीशन को लेकर रेस लगी हुई है. जहां एक तरफ रिज़वान नंबर एक पर काबिज़ हैं वहीं, सूर्यकुमार यादव नंबर दो के स्थान को पकड़े हुए हैं. रिज़वान ने अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद रिज़वान ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा, “सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अच्छे खिलाड़ी हैं. मैं उनके खेल शैली का लुत्फ उठाता हूं. शीर्ष और मध्यक्रम दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं. इसलिए हमार बारे में अगर बात की जाए तो चीज़ों को अलग नज़रिए से देखा जाना चाहिए. जब मैं बल्लेबाज़ी करता हूं तो मेरा सारा ध्यान सिर्फ बैटिंग पर ही रहता हैं.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम के लिए करता हूं योगदान</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिज़वान ने अपनी टीम को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि मैं टीम के लिए खलेता हूं. मेरे लिए रैंकिंग मायने नहीं रखती है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अपना सारा योगदान टीम की ज़रूरत पूरा करने के लिए देता हूं. मैं इन सारी चीज़ों पर ज़्यादा विचार नहीं करता. ‘मैंन ऑफ द मैच’ और नंबर वन रैंकिंग जैसी चीज़ें कभी-कभी निगेटिव असर डालती हैं. बल्लेबाज़ी के दौरान मेरे दिमाग में ये सारी बातें नहीं होती हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव एक तरफ भारती टीम के साथ टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. वहीं, मोहम्मद रिज़वान इन दिनों बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही है ट्राई सीरीज़ में अपनी टीम पाकिस्तान की तरफ से खेल रहे हैं. रिज़वान ने सीरीज़ के पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/t2Y3pPL" target="_blank" rel="noopener">David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, पर्थ से सामने आईं तस्वीरें" href="
https://ift.tt/50p8tsN" target="_blank" rel="noopener">T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, पर्थ से सामने आईं तस्वीरें</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tg49dsm
comment 0 Comments
more_vert