
<p style="text-align: justify;"><strong>Saira Banu</strong><strong>-</strong><strong>Dilip Kumar</strong>: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) 14 महीने पहले इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन सायरा बानो (Saira Banu) अभी भी सदमे से ऊभर नहीं पाई हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो दिलीप कुमार के बिना दूसरी शादी की सालगिरह पर कुछ खास किस्सों को याद किया. इस दौरान वो एक बार फिर बेहद इमोशनल नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेरे लिए एनिवर्सरी का दिन बहुत खास है - सायरा<br /></strong>ईटाइम्स से बातचीत करते हुए सायरा बानो ने कहा कि, सच कहूं तो वो दिन बहुत स्पेशल होता था. हमारा पूरा घर उस दिन फूलों से भरा जाता था और आप जानते हैं, अमिताभ बच्चन हमें ढेर सारे प्यारे फूल भेजते थे. ऐसे ही हम भी उन्हें उनके बर्थडे पर 11 अक्टूबर को फूल भेजते थे. जब अमिताभ और मैंने 'जमीर' में साथ काम किया था, तो वो हम दोनों में से किसी को भी नहीं जानते थे, ना तो दिलीप साहब और ना ही मुझे. जब वो कोलकाता में काम कर रहे थे, तब भी हमारी उनसे बात हुई और हमने अपनेपन की भावना महसूस की. एक खास बात ये भी थी कि, मेरे सौतेले भाई, जो ऑस्ट्रिया में हैं, उनका जन्म भी 11 अक्टूबर को हुआ था. इसके बाद हमारा रिश्ता और गहरा हो गया.उन्होंने बताया कि, कई बार दिलीप साहब और अमिताभ के बीच पत्रों का आदान-प्रदान भी हुआ. मैंने उन पत्रों को बहुत प्यार से सहेज कर रखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ कैटरीना कैफ के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक" href="
https://ift.tt/SN8ficB" target="_blank" rel="noopener">Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ </a><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/7Fu4H3C" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a title="Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ कैटरीना कैफ के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक" href="
https://ift.tt/SN8ficB" target="_blank" rel="noopener"> के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलीप साहब को सुर्खियों में रहना नहीं था पसंद<br /></strong>इस दौरान सायरा बानो ने दिलीप कुमार के बारे में वो बातें भी बताईं जो शायद कोई नहीं जानता. उन्होंने बताया कि, दिलीप साहब को सुर्खियों में रहना कभी पसंद नहीं आया. वो नहीं चाहते थे कि किसी सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाए. उन्हें सिर्फ सामाजिक कार्यों में आगे रहना पसंद था. एक बार उन्हें किसी कार्यक्रम में सुनील दत्त के साथ विदेश जाना था. तब सुनील दत्त किसी कारणवश यात्रा नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने आयोजकों को ये साफ कह दिया कि वो नहीं चाहते कि कार्यक्रम उनके नाम पर हो.</p> <p style="text-align: justify;">सायरा बानो से जब पूछा गया कि दिलीप साहब के जाने के बाद क्या बदलाव आए तो उन्होंने कहा कि, सब कुछ वैसा ही बरकरार है. मैंने उनकी सभी चीजों को प्यार से रखा है. हमारे घर और हमारे कमरे में बहुत सी तस्वीरें है जिनसे गहरी यादें जुड़ी हैं. वो सब मेरे लिए खास है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गुल पनाग की भविष्‍यवाणी! फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ये दो बड़ी एक्ट्रेस जल्‍द रखेंगी राजनीति में कदम" href="
https://ift.tt/iqPZGpO" target="_blank" rel="noopener">गुल पनाग की भविष्‍यवाणी! फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ये दो बड़ी एक्ट्रेस जल्‍द रखेंगी राजनीति में कदम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z0VY5JH
comment 0 Comments
more_vert