MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rashmika Mandanna इन दो एक्‍ट्रेस के साथ जाना चाहती हैं रोड ट्रिप पर, और भी बहुत कुछ करने की है ख्‍वाहिश

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rashmika Mandanna On Alia Samantha:&nbsp;</strong>साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी अपकमिंग फिल्&zwj;म &lsquo;गुडबॉय&rsquo; (Goodbye) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. इसमें उन्&zwj;हें अमिताभ बच्&zwj;चन और नीना गुप्&zwj;ता जैसे दिग्&zwj;गज एक्&zwj;टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है. उनके पास बॉलीवुड के कई और बड़े प्रोजेक्&zwj;ट भी हैं, जिनमें उन्&zwj;हें अलग-अलग एक्&zwj;टर्स के साथ काम करना है, मगर हाल ही में रश्मिका ने बताया कि वह भविष्&zwj;य में किन एक्&zwj;ट्रेसेस के साथ फिल्&zwj;म करना पसंद करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामंथा-आलिया की हैं दीवानी&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्&zwj;यू में रश्मिका ने खुलासा किया कि वह सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ काम करना पसंद करेंगी, क्&zwj;योंकि वह उनसे बहुत ही कनेक्&zwj;टेट महसूस करती हैं. बता दें कि सामंथा भी साउथ की एक टॉप एक्&zwj;ट्रेस हैं और &lsquo;पुष्&zwj;पा&rsquo; के &lsquo;ओ अंटवा&rsquo; सॉन्&zwj;ग की बदौलत देश भर में पॉपुलैरिटी हासिल करने में कामयाब रही हैं.&nbsp;रश्मिका के मुताबिक, सामंथा के साथ उनकी बहुत अच्&zwj;छी बॉन्डिंग है. उन्&zwj;होंने कहा कि सामंथा हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं और वह बिल्&zwj;कुल एक डॉल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड बबल से बातचीत में रश्मिका ने बॉलीवुड से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम लिया और कहा कि उनकी परफॉर्मेंस से हर कोई इंप्रेस्&zwj;ड है. रश्मिका ने इस मौके पर सामंथा और आलिया के साथ एक &lsquo;मैड कूल फिल्&zwj;म&rsquo; बनाने की भी ख्&zwj;वाहिश जताई. इतना ही नहीं, यह भी कहा कि अगर उन्&zwj;हें मौका मिलता है तो वह दोनों एक्&zwj;ट्रेस के साथ एक रोड ट्रिप पर भी जाना चाहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/6WHMPDN" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेकर आ रहीं 'गुडबॉय'&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">रश्मिका (Rashmika Mandanna) की फिल्&zwj;म &lsquo;गुडबॉय&rsquo; (Goodbye) सात अक्&zwj;टूबर को सिनेमाघरों में दस्&zwj;तक दे रही है. फिल्&zwj;म के ट्रेलर को लोगों ने काफी प्&zwj;यार दिया है और अब फिल्&zwj;म के रिलीज होने का इंतजार है. वह सिद्धार्थ मल्&zwj;होत्रा के साथ &lsquo;मिशन मजनू&rsquo; और रणबीर कपूर, अनिल कपूर के साथ &lsquo;एनिमल&rsquo; भी कर रही हैं. &lsquo;आशिकी 3&rsquo; में भी कार्तिक आर्यन के साथ उन्&zwj;हें कास्&zwj;ट किए जाने की चर्चा है. उनके साथ वह एक एड में काम कर रही हैं और उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज" href="https://ift.tt/3P0lwiD" target="null">Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ponniyin Selvan I Box Office Collection: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म का दुनियाभर में बजा डंका, पहले दिन किया इतना बिजनेस" href="https://ift.tt/KRxAlhs" target="null">Ponniyin Selvan I Box Office Collection: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म का दुनियाभर में बजा डंका, पहले दिन किया इतना बिजनेस</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/zpTtcwM