<p style="text-align: justify;"><strong>Ram Setu Trailer: </strong>अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में उनके साथ, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएगी. फिल्म की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट पर आधारित है. जिसे ये जांचने की जिम्मेदारी मिली है कि, रामसेतु सच है या सिर्फ एक कल्पना. वहीं फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का ट्रेलर....</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्षय कुमार ने शेयर किया ट्रेलर</strong><br />ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "आपको #RamSetu की पहली झलक पसंद आई...आशा है कि आप ट्रेलर को और भी प्यार दिखाएंगे..और इस <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/tc0sJ9B" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनेंगे. #रामसेतु 25 अक्टूबर. दुनिया भर के थिएटरों में. बता दें कि हॉल मे रिलजी होने के बाद 'राम सेतु' जल्द ही अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध होगी. फिल्म का निर्माण अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, सुभास्करन, महावीर जैन और आशीष सिंह और प्राइम वीडियो द्वारा किया गया है. जिसमें डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/VgGgYOzNWno" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>फैन्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन</strong></p> <p>फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 9 सेकेंड का है जो फैन्स को थोड़ा एक्साइटिड तो करता है लेकिन उन्हें बांधकर रखने में कामयाब नहीं हो पा रहा. इसके साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर एक्शन सीन और एनिमेशन तक सब कुछ थोड़ा अटपटा लग रहा है. इसलिए ट्रेलर पर फैन्स का मिला जुला रिएक्शन सामने आया है. कुछ लोगों को ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया तो कुछ को ये काफी एक्साइटिड लगा. वहीं फिलम के ट्रेलर पर ट्रोलिंग नहीं हुई है लेकिन मीम बनने शुरू हो गए हैं जिन्हें जमकर शेयर किया जा रहा है.</p> <p><strong>अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में</strong><br />अक्षय बहुत जल्द फिल्म 'सेल्फी' में इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी के साथ नजर आएंगे, इसके अलावा राधिका मदान, आनंद एल राय की 'गोरखा' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा साउथ की फिल्म 'सूररई पोटरु' के हिंदी रीमेक भी दिखेंगे है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aamir-khan-kiara-advani-new-ad-embroiled-in-controversy-vivek-agnihotri-said-accused-of-hurting-religious-sentiment-2235282">घर जमाई बने आमिर खान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, देखिए क्या क्या कह दिया</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/GH3r7Et Wishes: 80 साल के हुए अमिताभ बच्चन, करण जौहर से लेकर अजय देवगन तक, इन स्टार्स ने खास अंदाज में दी बिग बी को बधाई</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z0VY5JH
comment 0 Comments
more_vert