Punjabi Family Kidnapped: अमेरिका में पंजाबी परिवार का अपहरण, 8 महीने की बच्ची समेत पति-पत्नी और भाई शामिल
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjabi Family Kidnapped In California:</strong> अमेरिका में आठ महीने की बची समेत एक परिवार के चार सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में कैलिफोर्निया पुलिस (California Police) लगातार जांच में जुटी हुई है. अब उनके भारतीय मूल के परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि अब तक फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की कार मौके से 20-25 किमी की दूरी पर जली हुई मिली थी. </p> <p style="text-align: justify;">इस खबर के बाद से ही उनके परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है. परिवार लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. वहीं, कैलिफ़ोर्निया पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक मामले में फिरौती को लेकर किसी का भी कॉल नहीं आया है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस के तरफ से कहा गया है कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनकी आठ महीने के बच्चे आरोही ढेरी के साथ 39 वर्षीय अमनदीप सिंह को यहां से ले जाया गया. पुलिस की तरफ से संदिग्ध आरोपी की तस्वीर भी शेयर की गई थी. इसमें एक व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसने ग्रे स्वेटशर्ट और काला हुड पहना है और नीला सर्जिकल मास्क लगाया है. साथ ही डार्क कलर की पैंट और जूते पहने हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूचना के लिए इस नंबर पर करें कॉल </strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और खतरनाक बताया है. अधिकारियों ने कहा कि लोग सीधे संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें. जानकारी है कि एक व्यक्ति भिखारी बनकर उनके ऑफिस में आया और बंदूक की नौक पर चारों का अपहरण कर लिया. चारों को ले जाने के लिए गाड़ी भी दोनों भाइयों की ही इस्तेमाल की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjabi Family Kidnapped: अमेरिका में पंजाबी परिवार का अपहरण, 8 महीने की बच्ची समेत पति-पत्नी और भाई को किया किडनैप" href="https://ift.tt/cgE740i" target="null">Punjabi Family Kidnapped: अमेरिका में पंजाबी परिवार का अपहरण, 8 महीने की बच्ची समेत पति-पत्नी और भाई को किया किडनैप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM मोदी से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने किया साफ, पुतिन से नहीं होगी कोई बात- जानें क्या कहा" href="https://ift.tt/m4g0lwi" target="null">PM मोदी से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने किया साफ, पुतिन से नहीं होगी कोई बात- जानें क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert