
<p style="text-align: justify;"><strong>Manjeet Chhillar: </strong>प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन आगामी शुक्रवार से शुरु होगा. इस बार लीग में कई मशहूर नाम नहीं दिखाई देंगे. लीग में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खुद को दिग्गज बनाया है. लीग ने दिग्गजों के साथ ही हर सीजन कुछ नए खिलाड़ियों को भी चमकने का मौका दिया है. खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन एक समय पर उसे मैदान छोड़ना ही पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">पीकेएल में भी कुछ ऐसा ही होता रहा है. लीग में खेलने के बाद दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग में भी हाथ आजमाते हैं. अनूप कुमार के रूप में सबसे ताजा उदाहरण फैंस के सामने है. खेलने का समय पूरा होने के बाद अनूप ने पुनेरी पलटन के साथ कोचिंग डेब्यू किया था. पिछले सीजन में खेलने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी भी अब कोचिंग करते हुए दिखेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं वो दिग्गज जो पिछला सीजन खेले थे, लेकिन इस सीजन कोचिंग करते हुए दिखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंजीत छिल्लर</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले सीजन दबंग दिल्ली के साथ चैंपियन बनने वाले मंजीत छिल्लर लीग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे हैं. मंजीत को नौवें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस ने अपना असिस्टेंट कोच बनाया है. मंजीत ने पिछले सीजन 52 टैकल प्वाइंट्स लिए थे और दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाया था. अपने करियर में मंजीत ने 616 प्वाइंट्स हासिल किए हैं जिसमें से 391 डिफेंस में आए हैं. फिलहाल वह लीग में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीवा कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीवा ने भी पिछला सीजन दिल्ली के लिए ही खेला था और चैंपियन बने थे. हालांकि, जीवा का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उन्होंने 23 मैचों में केवल 21 टैकल प्वाइंट्स लिए थे. जीवा लीग के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने 257 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इस सीजन जीवा यूपी योद्धा के असिस्टेंट कोच के रूप में दिखाई देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/EMVnwo3 class="s1">Pro Kabaddi League 2022: </span><span class="s2">प्रो</span> <span class="s2">कबड्डी</span> <span class="s2">लीग</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">नया</span> <span class="s2">सीजन</span> <span class="s2">जल्द</span> <span class="s2">हो</span> <span class="s2">रहा</span> <span class="s2">है</span> <span class="s2">शुरू</span><span class="s1">, </span><span class="s2">देखें</span> <span class="s2">सभी</span> <span class="s2">टीमों</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">फुल</span> <span class="s2">स्क्वॉड</span></a></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/KM8ZeOs class="s1">Pro Kabaddi League 2022: </span><span class="s2">कबड्डी</span> <span class="s2">के</span><span class="s1"> 3 </span><span class="s2">दिग्गज</span> <span class="s2">खिलाड़ी</span> <span class="s2">जिन्हें</span> <span class="s2">इस</span> <span class="s2">सीजन</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">लिए</span> <span class="s2">किसी</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">नहीं</span> <span class="s2">खरीदा</span></a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert