
<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League Dream 11:</strong> प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में का आज तीसरा दिन है और आज की रात लीग में कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं. यह इस सीजन का लगातार तीसरा दिन है जब तीन मैच खेले जा रहे हैं. दिन के पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना पटना पाइरेट्स से होगा. पटना ने अपना पहला मुकाबला टाई खेला था तो वहीं जयपुर को यूपी योद्धा के खिलाफ हार मिली थी. </p> <p style="text-align: justify;">दिन का दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच होना है. सितारों से सजी टाइटंस को पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं बंगाल ने भी अपना पहला मुकाबला गंवाया है. पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच दिन का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पुनेरी का पहला मुकाबला टाई रहा था तो वहीं बेंगलुरु अपना पहला मैच जीत चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">नौवें सीजन के पहले दो दिन खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक और करीबी रहे हैं. तीसरे दिन भी दर्शकों को उसी तरह का एक्शन देखने की उम्मीद है. राहुल चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, दीपक हूडा, मनिंदर सिंह और विकास कंडोला जैसे स्टार रेडर्स के एक्शन में होने पर रोमांच का तड़का अपने चरम पर होगा. आइए जानते हैं क्या हो सकती हैं इन मैचों के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना बनाम जयपुर मुकाबले की ड्रीम 11:</strong> साहुल कुमार, सुनील, सुनील कुमार, रोहित गुलिया, अर्जुन देशवाल (कप्तान), सचिन तनवर (उप-कप्तान) और विश्वास.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टाइटंस बनाम बंगाल मुकाबले की ड्रीम 11:</strong> परवेश भैंसवाल, गिरीश एर्नाक (कप्तान), सुरजीत सिंह, आशीष सांगवान, मोहित गौड़ा, मनिंदर सिंह (उप-कप्तान) और रजनीश.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुनेरी बनाम बेंगलुरु मुकाबला की ड्रीम 11:</strong> महेन्दर सिंह, सौरभ नंदल, संकेत सावंत, जाधव साहाजी, विकास कंडोला (उप-कप्तान), असलम इनामदार और मोहित गोयत (कप्तान).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/OemJdwk Kabaddi League 2022: सीजन के पहले मैच के दौरान ही चोटिल हुए पवन सहरावत, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/j3QGxPS Kabaddi League 2022: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराया, मनिंदर सिंह और दीपक हूडा जैसे दिग्गज हुए फ्लॉप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert