PM Modi In Himachal: दशहरे के मौके पर हिमाचल में करोड़ों की योजनाएं शुरू, PM मोदी ने बताया स्वास्थ्य और शिक्षा का डबल गिफ्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Speech In Bilaspur:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/CNmLecW" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर के मंच से देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है. आज यह सब जो बना है यह जनता के वोट की ताकत है. </p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि 8 सालों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. पहले यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था. गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था. आज हिमाचल में IIT भी है और AIIMS भी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'राष्ट्र रक्षा में हिमाचल की अहम भूमिका' </strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 'राष्ट्र रक्षा' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अब बिलासपुर में नए उद्घाटन एम्स के साथ, यह 'जीवन रक्षा' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल भी है. मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है. नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत'</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र जिसे हमें हिमाचल में बढ़ावा देने की जरूरत है, वह है चिकित्सा पर्यटन. जब दुनिया भर से लोग भारत आते हैं, तो उन्हें विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं और सुंदर और स्वस्थ वातावरण के साथ समग्र चिकित्सा के लिए हिमाचल आना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'माताओं-बहनों को सुविधा देना सरकार का काम'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल अवसरों का प्रदेश है. यहां से ही बिजली पैदा होती है. फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है. डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है कि देश भर की माता-बहनों सुख, सुविधा, सम्मान और सेहत का ध्यान रखा जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- 'पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात'" href="https://ift.tt/fVm0CSl" target="null">कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- 'पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से नामांकन वापस नहीं लेंगे थरूर, ABP News से कही ये बड़ी बात" href="https://ift.tt/LxdpqgG" target="null">Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से नामांकन वापस नहीं लेंगे थरूर, ABP News से कही ये बड़ी बात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert