<p style="text-align: justify;"><strong>PM Kisan Scheme 12 Installment Update:</strong> अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको काम की है. किसानों को जिस 12वीं किस्त का लंबे वक्त से इंतजार था उसकी कंफर्म डेट आ चुकी है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/XvifJE1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> योजना के 12वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खाते में 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर करेंगे. इस दिन पीएम सुबह 11.45 बजे दिल्ली के मेला ग्राउंड पर 2 दिन के 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 16,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किए जाएंगे. आपको बता दें कि जिन लाभार्थियों को योजना के लिए अयोग्य माना गया है उन्हें इस 2,000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें छोड़कर करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/PVEIMce" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> से पहले किसानों के लिए सरकार की तरफ से बहुत बड़ा गिफ्ट है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 अक्टूबर को मिलेगा 2,000 का लाभ</strong><br />केंद्र की मोदी सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चलती है. उन्हीं में सबसे महत्वपूर्ण योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के जरिए सरकार गरीब और सीमांत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद ट्रांसफर करती हैं. इन 6,000 रुपये को 2,000-2,000 रुपये की किस्तों में साल में तीन बार ट्रांसफर किया जाता हैं. सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी. अब तक योजना के 11 किस्त जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही सरकार 12वीं किस्त जारी करने वाली है. इससे पहले 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने हिमाचल में योजना की 11वीं किस्त के पैसे DBT के जरिए जारी किए थे. अब 12 वीं किस्त का लाभ 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन किसानों को नहीं मिलेगा 12वीं किस्त का लाभ</strong></p> <ol style="text-align: justify;"> <li>सरकार ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.</li> <li>जिन किसानों ने पीएम किसान योजना की केवाईसी नहीं कराई है उन्हें 12 वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.</li> <li>अगर किसान या उसके परिवार को व्यक्ति (यानी पति, पत्नी या बच्चे टैक्स) देता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.</li> <li>परिवार में पहले से एक ही जमीन पर योजना का लाभ किसी एक व्यक्ति को मिल रहा हैं तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.</li> <li>सरकारी नौकरी करने वाले किसानों को योजना के पैसे नहीं मिलेंगे.</li> <li>रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.</li> <li>किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति, टैक्सपेयर या EPFO के खाताधारक हैं को भी 2,000 रुपये का फायदा नहीं मिलेगा.</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह चेक करें अपना स्टेटस-</strong><br />आपको बता दें कि सरकार ने योजना का स्टेटस चेक करने के तरीके में भी बदलाव किया है. पहले किसान केवल पोर्टल पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते थे, लेकिन अप स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. बीच में नियमों में बदलाव करके सरकार ने आधार से स्टेटस चेक करने की छूट दी थी, लेकिन अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज किए आप स्टेटस नहीं चेक कर पाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8EpJG0N Rates: एक्सिस बैंक ने FD पर बढ़ाया 0.75% ब्याज दर! कस्टमर्स को 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर मिलेगा इतना रिटर्न</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert