
<p><strong>Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Dream 11:</strong> प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 24वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. पटना ने अब तक चार तो वहीं थलाइवाज ने तीन मुकाबले खेले हैं. आज रात दोनों टीमें पहली जीत की उम्मीद में उतरेंगी. थलाइवाज को अब भी पवन सहरावत की कमी खलने वाली है क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इस मैच की बेस्ट ड्रीम टीम.</p> <p>थलाइवाज की टीम पवन की गैरमौजूदगी में काफी संघर्ष कर रही है. डेब्यू सीजन खेल रहे नरेंदर कंडोला अकेले ऐसे रेडर हैं जो टीम के लिए प्वाइंट ला रहे हैं. नरेंदर के अलावा टीम में कोई ऐसा रेडर नहीं है जो निरंतरता के साथ प्वाइंट ला सके. डिफेंस में सागर ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन अब वह भी लय में नहीं दिख रहे हैं. टीम दोनों ही विभाग में अच्छा नहीं कर पा रही है.</p> <p>पटना के लिए सचिन तनवर ने रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सचिन को समय-समय पर रोहित गुलिया से अच्छी मदद भी मिली है. सचिन और रोहित रेडिंग में तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन टीम का डिफेंस अब तक लय नहीं पकड़ पाया है. पटना के लिए कप्तान नीरज कुमार चार मैच खेलने के बावजूद कुछ खास नहीं कर सके हैं. मोहम्मद रेजा साद्लू ने पहले दो मैच मिस किए थे, लेकिन पिछले दो मैच खेलकर भी उन्होंने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है. </p> <p><strong>यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम:</strong> सुनील, सागर, चंद्रशेखर साजिन, मोहम्मद रेजा साद्लू, नरेंदर कंडोला (कप्तान), सचिन तनवर (उप-कप्तान) और अजिंक्या पवार.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1"><a href="
https://ift.tt/Ir4Hjx5 class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">पुनेरी</span> <span class="s2">पलटन</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">पहली</span> <span class="s2">जीत</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">बाद</span> <span class="s2">बदला</span> <span class="s2">प्वाइंट</span> <span class="s2">टेबल</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">रेडिंग</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">डिफेंस</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">कौन</span> <span class="s2">से</span> <span class="s2">खिलाड़ी</span> <span class="s2">आगे</span></a></p> <p class="p1"><a href="
https://ift.tt/r3jYHxe class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">प्रो</span> <span class="s2">कबड्डी</span> <span class="s2">लीग</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">सोमवार</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">खेले</span> <span class="s2">जाएंगे</span> <span class="s2">दो</span> <span class="s2">बड़े</span> <span class="s2">मुकाबले</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">कब</span><span class="s1">, </span><span class="s2">कहां</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">कैसे</span> <span class="s2">देखें</span> <span class="s2">लाइव</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert