
<p style="text-align: justify;"><strong>PC Jeweller Stocks on 52 Week High:</strong> पीसी ज्वैलर्स के शेयर्स आज एक साल (52 हफ्तों) के उच्च स्तर पर आ गए और इसने अपना नया हाई बनाया है. आज दिन के कारोबार में पीसी ज्वैलर का शेयर 105.50 रुपये प्रति शेयर के दाम पर आ गए जो इसके 52 हफ्तों का हाई लेवल है. हालांकि ये कुछ हैरानी की बात भी है क्योंकि इसने तिमाही नतीजों में लोन रीपेमेंट में डिफॉल्ट किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीसी ज्वैलर के शेयर ने छुआ 52 हफ्ते का उच्च स्तर</strong><br />पीसी ज्वैलर का शेयर आज 100.25 रुपये पर खुला था और इसने शुरुआती कारोबार में ही अपने 104 रुपये का नया हाई बनाया था. इसके कुछ देर बाद ये 105.50 रुपये तक के उच्च स्तर तक गया था. हालांकि ये खबर आ चुकी थी कि पीसी ज्वैलर ने 3466.28 करोड़ रुपये के लोन का डिफॉल्ट किया है. जहां तक कंपनी के कर्ज की बात है तो इसने इसके निपटारे लिए प्रस्ताव दिया हुआ है और ये प्रस्ताव विचाराधीन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने पेश किए अच्छे तिमाही नतीजे</strong><br />पीसी ज्वैलर ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं और इसके आंकड़े अच्छे रहे हैं. कंपनी का तिमाही मुनाफा शानदार तरीके से बढ़ा है. साल 2022 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 208.91 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि इससे पिछले साल की सितंबर तिमाही में 85.92 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की आय सितंबर 2022 तिमाही में 897.58 करोड़ रुपये पर आ गई है और इससे पिछले साल की समान तिमाही यानी सितंबर 2021 में ये 559.74 करोड़ रुपये पर रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस साल पीसी ज्वैलर के शेयर ने दिया शानदार रिटर्न</strong><br />इस साल पीसी ज्वैलर का शेयर करीब 290 फीसदी ऊपर चढ़ा है और इसके साल दर साल रिटर्न को देखें तो ये 268 फीसदी का रहा है. इस शेयर का प्रदर्शन देखें तो ये 3 जनवरी को 26.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था और आज ये शेयर 105 रुपये प्रति शेयर तक गया है. कंपनी के इस तिमाही नतीजों (अक्टूबर-दिसंबर) के ज्यादा बेहतर रहने की उम्मीद है क्योंकि दीवाली, धनतेरस, क्रिसमस जैसे त्योहार के जरिए कंपनी को जोरदार बिक्री की उम्मीद रही है. हालांकि सितंबर तिमाही में भी कई त्योहार की बिक्री का आंकड़ा सम्मिलित रहा है और इसका असर अच्छा देखा गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/McehiXv मेटा के शेयरों में भारी गिरावट से घटी कंपनी की कमाई, टॉप 20 मूल्यवान कंपनियों से बाहर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert