MP: पीएम आवास योजना के साढ़े चार लाख लाभार्थियों को धनतेरस पर मिला गृह प्रवेश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Awas Yojana:</strong> प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 4.5 लाख लाभार्थियों को धनतेरस पर घर में प्रवेश करने का मौका मिला है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सतना में 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>और क्या कहा पीएम मोदी ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/ePyNapr" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को आज विशेष बधाई देता हूं, जो आज अपने घर की मालकिन बनीं हैं. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के माध्यम से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाई है. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित हैं, इसलिए गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है.''</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने आगे कहा, ''मुझे विश्वास है कि अब जब ये नए घर आपको मिल गए हैं तो अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं है, बल्कि घर में खुशियां, घर में नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है.''</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ''पहले अगर गरीबों के लिए घर घोषित होता भी था, तो उसे शौचालय अलग बनाना पड़ता था, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज सरकार की अलग-अलग योजनाएं शौचालय, बिजली, पानी और गैस जैसी जरूरी चीजों के साथ 'प्रधानमंत्री आवास योजना' को संपूर्ण बनाती है.'' उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में ये घर बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है. लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने कहा, ''पहले की सरकार और हमारी सरकार में एक बहुत बड़ा फर्क है. पहले की सरकार गरीब को तरसाती थी, उसको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाती थी लेकिन आज हमारी सरकार गरीब के पास खुद पहुंच रही हैं, हर योजना का लाभ गरीब को मिले इसलिए अभियान चला रही है.''</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert