MCD Election: 'आपसे नहीं होगा, हम करके दिखाएंगे', सीएम केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi MCD Election:</strong> दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी हमले शुरू हो गए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आपको कितने साल चाहिए? साथ ही लोगों से अपील की कि वो आम आदमी पार्टी(AAP) को मौका दे.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के तेहखंड में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी को सत्ता मिलने पर वो दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाएंगे. साल 2025 तक कचरे की 100 फीसदी प्रोसेसिंग होगी. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''15 साल से जो काम आप नहीं कर पाए, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए. आपसे नहीं होगा. अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम केजरीवाल ने किए यह सवाल</strong><br />गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के तीन नगर निगम के साथ भेदभाव किया. इन पर 40 हजार करोड़ का बकाया जो कि आपने नहीं दिया. वहीं इस पर सीएम अरविंद केजवील ने ट्वीट किया, ''केंद्र सरकार ने 15 साल में एमसीडी को कितने पैसे दिए? दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी? डबल इंजन? अपनी नाकामी के बहाने मत बनाइये. जनता को बताइए आपने 15 साल में क्या काम किया. मैं चैलेंज करता हूं कोई एक काम बता दीजिए."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">15 साल से जो काम आप नहीं कर पाये, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए। आपसे नहीं होगा। अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएँगे। <a href="https://ift.tt/t1d37Nv> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1583023254314237952?ref_src=twsrc%5Etfw">October 20, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">तेहखंड में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करना कि नगर निगम चुनाव में वो 'आप निर्भर' होना चाहती या आत्मनिर्भर. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले एमसीडी चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी दिल्ली चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव में लोगों ने बताया क्या है उनका मुद्दा? पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट" href="https://ift.tt/SVTMstn" target="_self">Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव में लोगों ने बताया क्या है उनका मुद्दा? पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert