
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidharth</strong> <strong>Malhotra Wedding</strong><strong>:</strong> सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड के हॉट स्टार्स में से एक है. इन दिनों वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ लव अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं दोनों के प्यार के चर्चे पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में सुनन को मिल रहे हैं. फैन्स भी दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं. हालांकि दोनों ने ही कभी मीडिया के सामने अपने प्यार इजहार नहीं किया है. लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि, इसमें सीक्रेट रखना वाला कुछ नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कियारा से शादी को लेकर सिद्धार्थ ने दी अपडेट</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ ने बॉलीवुड लाइफ को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने कहा कि, अभी कोई अपडेट नहीं है. लेकिन मैं अपना कैलेंडर चेक करके आपको बता दूंगा. क्योंकि इसमें कुछ भी छुपाने वाला नहीं है. शादी तो लाइफ में सभी करते हैं तो मैं जल्द ही इसकी अपडेट दूंगा. वहीं कियारा के साथ फिल्म का सवाल आया तो एक्टर ने कहा कि, अभी बहुत सारी फिल्में पाइपलाइन में है. बहुत जल्द सभी की घोषणा कर दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shriya Saran: गोवा में बेटी और पति संग वेकेशन मना रही हैं श्रेया सरन, मोनोकिनी पहने समुद्र में करती दिखीं मस्ती" href="
https://ift.tt/D4TFohl" target="_blank" rel="noopener">Shriya Saran: गोवा में बेटी और पति संग वेकेशन मना रही हैं श्रेया सरन, मोनोकिनी पहने समुद्र में करती दिखीं मस्ती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कियारा से शादी करने को तैयार है सिद्धार्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इससे पहले विद करण पर पहुंचे सिद्धार्थ ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि, अगर कियारा होगी तो बहुत ही ग्रेट होगा. दरअसल करण ने शो पर उनसे कियारा से शादी करने के बारे में पूछा था तो इसपर एक्टर ने कहा कि, इस बात पर जब सिद्धार्थ ने ने कहा कि एक ब्राइट और हैप्पी फ्यूचर, तो करण बोल पड़े-कियारा आडवाणी के साथ? तब सिद्धार्थ बोले- अगर कियारा होगी तो बहुत ही ग्रेट होगा लेकिन अभी तो मैंने ऐलान कर रहा हूं. बाकी आगे देखते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shehnaaz Gill Saree Look: ग्रीन साड़ी और बालों में गजरा लगाए अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं शहनाज गिल, दिलकश तस्वीरों ने फैन्स को किया घायल" href="
https://ift.tt/yI0YwcS" target="_blank" rel="noopener">Shehnaaz Gill Saree Look: ग्रीन साड़ी और बालों में गजरा लगाए अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं शहनाज गिल, दिलकश तस्वीरों ने फैन्स को किया घायल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bgV8Rsy
comment 0 Comments
more_vert