MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kerala Human Sacrifice: समृद्धि के लिए तांत्रिक संग दो महिलाओं की बलि दी, 56 टुकड़े कर खाया इंसानी मांस

Kerala Human Sacrifice: समृद्धि के लिए तांत्रिक संग दो महिलाओं की बलि दी, 56 टुकड़े कर खाया इंसानी मांस
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala Human Sacrifice Case:</strong> केरल (Kerala) के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) में दो महिलाओं की बलि (Human Sacrifice) देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में नरभक्षण (Cannibalism) का भी संदेह जताया जा रहा है. संदेह है कि आरोपियों ने महिलाओं के लाश के टुकड़े पकाकर खाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस (Kerala Police) के मुताबिक, एक दंपति ने घर में समृद्धि लाने के लिए एक तांत्रिक के कहने पर कथित तौर पर दो महिलाओं की बलि दे दी. पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि शव के टुकड़ों को पकाकर खाया गया हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने ये भी कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, रोजलिन और पदमा नाम की दो महिलाओं की हत्या नरबलि के तौर पर की गई. पुलिस ने बताया कि महिलाओं को बांधकर उनकी हत्या की गई और उनके ब्रेस्ट को चाकू से काटा गया. पुलिस ने बताया कि एक महिला के शव को 56 टुकड़ों में काटा गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, हत्याएं घर की खराब आर्थिक स्थिति को खत्म करने के लिए की गईं, लेकिन इसमें यौन विकृति का मामला भी सामने आया है. नरबलि के आरोपियों में भगवल सिंह, उसकी पत्नी लैला और तांत्रिक मोहम्मदी शफी शामिल हैं. भगवल की पत्नी लैला पेशे से मसाज थेरेपिस्ट है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने मृतकों का मांस खाया था. हालांकि, पुलिस ने इंसान का मांस खाए जाने पर अब तक संदेह ही जताया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तांत्रिक ने कबूला जुर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनडीटीवी के मुताबिक, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चकिलम ने बताया, ''इस बात की पुष्टि करने के लिए हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच और सबूतों को जुटाने का काम बुधवार (12 अक्टूबर) को भी जारी रहेगा.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि रोजलिन जून में और पदमा सितंबर में लापता हो गई थी. पुलिन ने कहा कि पदमा की तलाश के दौरान दोनों की हत्या किए जाने के बारे में पता चला. महिलाओं के फोन को ट्रेस करते हुए मोहम्मद शफी के बारे में पता चला. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शफी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने महिलाओं को अगवा किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तांत्रिक संपर्क में ऐसे आया कपल</strong></p> <p style="text-align: justify;">माना जा रहा है कि शफी ने दंपति को सोशल मीडिया के माध्यम से ललचाया था. पुलिस के मुताबिक शफी फेसबुक पर श्रीदेवी नाम प्रोफाइल बनाए हुए था. दंपति अपनी समस्याओं को लेकर श्रीदेवी वाली प्रोफाइल के संपर्क में आए. उनसे रशीद नाम के शख्स से मिलने के लिए कहा गया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि तांत्रिक शफी ही रशीद था. तांत्रिक शफी ने दंपति को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मानव बलि का उपाय बताया. इसके बाद नरबलि के लिए महिलाओं को खोजा गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यौन विकृति का मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक शफी यौन विकृत था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफी ने रोजलिन को अश्लील फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया और पदमा को सेक्स वर्कर बनने के लिए 15 हजार रुपये की पेशकश की. इसके बाद रोजलिन को शूटिंग के बहाने बेड पर लिटाकर बांध दिया गया और उसकी चाकू से हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए गए. वहीं, पदमा ने जब पेमेंट मांगा तो आरोपियों ने उसका गला बांध रस्सी से बांध दिया. इससे वह बेहोश गई. बाद में आरोपियों ने उसके भी चाकू से टुकड़े कर दिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मृतकों के गुप्तांगों में चाकू डाला गया था. तांत्रिक प्रयोग के तहत मृतकों के खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया और उनके शव के टुकड़े पकाकर खाए गए. आरोपियों ने महिलाओं की हत्या करने बाद उनके शव के टुकड़ों को जमीन में दफना दिया था. तीनों आरोपियों को 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ED Raids: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के घर ईडी की छापेमारी के बाद सियासत गरमाई, कांग्रेस ने उठाए सवाल" href="https://ift.tt/8uivoYb" target="_blank" rel="noopener">ED Raids: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के घर ईडी की छापेमारी के बाद सियासत गरमाई, कांग्रेस ने उठाए सवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब &lsquo;पाकिस्&zwj;तान प्रेम&rsquo; को लेकर घिर गए भगवंत मान, पड़ोसी देश के साथ ट्रेड पर बीजेपी और कांग्रेस ने AAP को घेरा" href="https://ift.tt/Jyvj2qL" target="_blank" rel="noopener">अब &lsquo;पाकिस्&zwj;तान प्रेम&rsquo; को लेकर घिर गए </a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/SMOaXIE" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="अब &lsquo;पाकिस्&zwj;तान प्रेम&rsquo; को लेकर घिर गए भगवंत मान, पड़ोसी देश के साथ ट्रेड पर बीजेपी और कांग्रेस ने AAP को घेरा" href="https://ift.tt/Jyvj2qL" target="_blank" rel="noopener">, पड़ोसी देश के साथ ट्रेड पर बीजेपी और कांग्रेस ने AAP को घेरा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WK7sEpP

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)