
<p style="text-align: justify;"><strong>Tanuja Trivia:</strong> मशहूर फिल्म अभिनेत्री काजोल (Kajol) की मां तनुजा का शुमार अपने वक्त की बहुत ही शानदार अभिनेत्रियों (Actress) में किया जाता है. तनुजा ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में गुस्सैल फिल्म निर्देशक के नाम से मशहूर केदार शर्मा (Kidar Sharma) ने एक बार अभिनेत्री को फिल्म के सेट पर जोरदार तमाचा मार दिया था. आइए जानते हैं केदार शर्मा ने आखिर क्यों तनुजा को थप्पड़ मारा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तनुजा को इस वजह से खाना पड़ गया था थप्पड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म छबीली से की थी. ये फिल्म केदार शर्मा की थी. उस वक्त तनुजा बहुत ही नटखट हुआ करती थीं. वो फिल्म के सेट पर बहुत ज्यादा हंसी मजाक किया करती थीं. हालांकी उनकी ये आदत केदार शर्मा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती थी. एक बार उन्हें एक शॉट में रोना था, लेकिन तनुजा रोने की बजाए हंस रही थीं. बस जब उनकी हरकतें हद से ज्यादा हो गईं तो केदार शर्मा का पारा चढ़ गया और उन्होंने तनुजा को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. इसके बाद जब तनुजा ने ये बात अपनी मां को बताई तो उन्होंने भी तनुजा को थप्पड़ जड़ दिया. फिर उनके रोने के बाद फिल्म के सीन को शूट किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मी करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">तनुजा (Tanuja) का ताल्लुक फिल्मी परिवार से रहा है. उनके घर में हर कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था. तनुजा ने अपने करियर में ज्वैल थीफ (Jewel Thief), हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi), अमर प्रेम (Amar Prem), सपनों का सौदागर (Sapno Ka Saudagar) और भूत बंगला (Bhoot Bungla) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अभिनय का कमाल दिखाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ramesh Sippy के पास नहीं थे 'शोले' बनाने के पैसे, इस शख्स ने कहानी पढ़ते ही दे दिए थे पैसे" href="
https://ift.tt/vzu60l9" target="_blank" rel="noopener">Ramesh Sippy के पास नहीं थे 'शोले' बनाने के पैसे, इस शख्स ने कहानी पढ़ते ही दे दिए थे पैसे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में इस शख्स से की थी पहली शादी, साल भर में ही टूट गया था रिश्ता" href="
https://ift.tt/alCMykN" target="_blank" rel="noopener">सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में इस शख्स से की थी पहली शादी, साल भर में ही टूट गया था रिश्ता</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UuMnkES
comment 0 Comments
more_vert