
<p style="text-align: justify;"><strong>ITC Quarterly Result:</strong> वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में आईटीसी लिमिटेड ने 4,466 करोड़ रुपये के टैक्स लाभ के साथ तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. समीक्षाधीन अवधि के दौरान, कंपनी ने 16,971.18 करोड़ रुपये (क्यू2एफवाई22 में 13,356.15 करोड़ रुपये) का परिचालन राजस्व और 4,466 करोड़ रुपये (3,697.18 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. कंपनी ने कहा कि व्यापार और उपभोक्ता भावनाओं में सुधार के साथ-साथ तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी जारी रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल दिखी तेजी, आज दिखी गिरावट</strong><br />नतीजों के एलान से पहले कल जहां आईटीसी के शेयरों मे तेजी देखी जा रही थी वहीं आज आईटीसी के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. आज आईटीसी के शेयर 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 345.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. सुबह सेंसेक्स में आईटीसी का शेयर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा था. कल के कारोबार में ITC के शेयरों ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया था और कल कारोबार के दौरान 350.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल भी था पर आज ये इस रेट से फिसले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई दर का दिखा असर</strong><br />मुद्रास्फीति की प्रतिकूल परिस्थितियों का उपभोग व्यय पर दबाव बना रहा जो कि देश के कुछ हिस्सों में इस साल त्योहारी सीजन की शुरूआत से आंशिक रूप से ऑफसेट था. आईटीसी के अनुसार, डिजिटल रुख अपनाने और अन्य रणनीतियों पर इसके फोकस के परिणामस्वरूप ऑपरेटिंग सेगमेंट में वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी के एफएमसीजी सेगमेंट में दिखी तेजी</strong><br />कंपनी के फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) डिवीजन ने सिगरेट और अन्य जैसे उत्पादों की बिक्री से 11,838.56 करोड़ रुपये (9,678.13 करोड़ रुपये) की आय अर्जित की. अन्य डिवीजनों- होटल, कृषि व्यवसाय, पेपरबोर्ड, कागज और पैकेजिंग- ने 18,659.10 करोड़ रुपये (14,578.67 करोड़ रुपये) प्राप्त किए. इंटर-सेगमेंटल रेवेन्यू 1,687.92 करोड़ रुपये (1,222.52 करोड़ रुपये) रहा, जिसके परिणामस्वरूप 16,971.18 करोड़ रुपये (13,356.15 करोड़ रुपये) का ऑपरेशनल रेवेन्यू हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईटीसी को तीसरी तिमाही के लिए अच्छी उम्मीद</strong><br />अपने उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित, बहु-व्यवसाय समूह कंपनी आईटीसी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन रहने के चलते उसको अच्छी कमाई और राजस्व का अनुमान है. दीवाली, छठ, क्रिसमस जैसे त्योहारों के चलते एफएमसीजी सेगमेंट के लिए अच्छा माहौल बना है और इसका फायदा आने वाले तीसरी तिमाही नतीजों में दिखेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/63LoMKr Silver Rate: धनतेरस से पहले ही 50,000 के नीचे आया सोना, चांदी भी 56,000 से सस्ती-कर लें खरीदारी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert