IRCTC Scam: तेजस्वी यादव को सीबीआई कोर्ट से फ़िलहाल राहत, जज ने चेतावनी देकर छोड़ा | ABP News
<p>बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता के दिए जवाब का विरोध किया. तेजस्वी ने सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी मामले की सुनवाई चल रही है. सीबीआई को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव के वकीन ने जवाब दाखिल किया, जिसका सीबीआई ने विरोध जताया. कोर्ट में तेजस्वी यादव के वकील ने कहा, "तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, सीबीआई बात यूके की कर रही और जा रही है जापान. सीबीआई बताये कि आईआरसीटीसी केस में मैंने किस शर्त का उलंघन किया. मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हूं."</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GS4WtsZ
comment 0 Comments
more_vert