<p style="text-align: justify;"><strong>Saurashtra vs Rest of India, Sarfaraz Khan Century:</strong> 2022 ईरानी कप का पहला दिन शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) के नाम रहा. 2022 ईरानी कप के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने तीन विकेट पर 205 रन बना लिए. स्टंप के समय सरफराज़ खान 125 और कप्तान हनुमा विहारी 62 रन पर नाबाद लौटे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरफराज और विहारी ने शेष भारत को संभाला</strong></p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजों की मददगार सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शेष भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. अभिमन्यू ईश्वरन शून्य, मयंक अग्रवाल 11 और यश धुल 05 रन पर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सरफराज़ खान ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 126 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और दो छक्के निकले. वहीं हनुमा विहारी 145 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 62 पर नाबाद हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके सौराष्ट्र के सात बल्लेबाज़, चेतेश्वर पुजारा भी रहे फ्लॉप </strong></p> <p style="text-align: justify;">शेष भारत के गेंदबाजों के सामने सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. आलम यह रहा कि सौराष्ट्र के सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. हार्विक देसाई और चिराग जानी खाता भी नहीं खोल सके. वहीं स्नेल पटेल 04, चेतेश्वर पुजारा 01, शेल्डन जैक्सन 02, प्रेरक मांकड़ 09 और पार्थ भट्ट 01 रन पर आउट हुए. वहीं कप्तान जयदेव उनादकट ने 12, वसवदा ने 22 और डीए जडेजा ने 28 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं उमरान मलिक और कुलदीप सेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : </strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/NIURYo7 vs SA: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने की सूर्यकुमार की तारीफ, बताया टी20 का बेस्ट बैटर</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/X0p1Tgz T20 Asia Cup: Jemimah Rodrigues ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे नंबर पर बनाई जगह</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert