MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Irani Cup 2022: Umran Malik ने खतरनाक बॉलिंग से झटके 3 विकेट, सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ढेर

sports news

<p><strong>Umran Malik Irani Cup 2022 Saurashtra vs Rest of India: </strong>ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 98 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन धर्मेन्द्र जडेजा ने बनाए. जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार और उमरान मलिक ने खतनराक गेंदबाजी की.</p> <p>टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए उमरान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5.5 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि एक मेडन ओवर निकाला. कुलदीप सेन ने 7 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए. मुकेश कुमार ने 10 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले.</p> <p>सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 28 रन धर्मेंद्र जडेजा ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. कप्तान जयदेव उनादकट ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए. अर्पित ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. ओपनर हार्विक देसाई बिना खाता खोले ही आउट हो गए. स्नेल पटेल 4 रन बनाकर आउट हुए. चिराग जानी भी खाता नहीं खोल सके. चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी हनुमा विहारी के पास है.&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/xXk2zUD vs SA: गुवाहाटी में खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/g0VESC9 India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN