MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indigo Flights: दिवाली से पहले इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स को दिया बड़ा तोहफा! इन शहरों के लिए शुरू की गई 8 नई फ्लाइट्स

Indigo Flights: दिवाली से पहले इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स को दिया बड़ा तोहफा! इन शहरों के लिए शुरू की गई 8 नई फ्लाइट्स
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Indigo New Flights:</strong> घरेलू बाजार (Domestic Flights) की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) ने अपने पैसेंजर्स के लिए <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/J4lf57P" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> से ठीक पहले ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि वह गुरुवार को 8 नई फ्लाइट्स के संचालन का ऐलान किया है. यह फ्लाइट्स 4 शहरों को आपस में जोड़ेगी. इन 8 फ्लाइट्स में से 4 फ्लाइट्स का संचालन 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. वहीं बाकी चार फ्लाइट्स (Indigo Flights) &nbsp;का संचालन 1 नवंबर से किया जाएगा. इस मामले पर जानकारी देते इंडिगो ने इस सभी फ्लाइट्स के टाइम टेबल (Indigo Flights Time Table) और डिटेल्स को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि इंडिगो कि यह फ्लाइट्स किन शहरों को जोड़ेगी और इनक फ्लाइट्स का टाइम टेबल क्या होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन शहरों को जोड़ेगी इंडिगो की फ्लाइट्स</strong><br />इंडिगो कि यह 8 नई फ्लाइट्स हफ्ते में 3 से 4 बार तक उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट रांची से भुवनेश्वर, &nbsp;भोपाल से उदयपुर, अहमदाबाद से जम्मू और इंदौर से चंडीगढ़ के बीच में यह फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी. यह सभी फ्लाइट्स हफ्ते में कम से कम तीन बार और ज्यादा से ज्यादा 4 बार ऑपरेट कर सकती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस सभी फ्लाइट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें सभी फ्लाइट्स के शिड्यूल</strong><br />बता दें कि इंडिगो द्वारा जारी किए गए शिड्यूल के 30 अक्टूबर 2022 से फ्लाइट नंबर-6E 6521 रांची से भुवनेश्वर के बीच उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सुबह 10.10 मिनट पर उड़ान भरकर 11.30 भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार और रविवार को उड़ान भरेगी. वहीं भुवनेश्वर से रांची के बीच भी फ्लाइट 30 अक्टूबर 2022 से उड़ान भरेगी. यह भी सोमवार, बुधवार और रविवार को दोपहर 12.00 बजे उड़कर 13 बजे रांची पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं भोपाल से उदय जाने और आने वाले फ्लाइट 1 नवबंर 2022 से ऑपरेट करेगी. इसका फ्लाइट नंबर होगा 6E 7973/74. यह उड़ान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट करेगी. वहीं अहमदाबाद से जम्मू के बीच आने-जाने वाली फ्लाइट 30 नवंबर 2022 से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को ऑपरेट करेगी. इसका फ्लाइट नंबर होगा फ्लाइट नंबर- 6E 6367/68 है. वहीं इंदौर से चंडीगढ़ आने जाने वाली फ्लाइट 1 नवंबर 2022 से ऑपरेट करेगी. इसका फ्लाइट नंबर है 6E 0959/6E 6738 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TrJim4t Railway: त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वालों की लिए जरूरी खबर! रेलवे ने भीड़ काबू करने के लिए उठाया ये कदम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6kZDPci

Related Post