
<p style="text-align: justify;"><strong>Suryakumar Yadav on Dinesh Karthik:</strong> टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंदौर टी20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की विस्फोटक पारी पर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हैं, उसे देख उन्हें अपने नंबर-4 का बल्लेबाजी क्रम खतरे में नजर आता है. सूर्यकुमार यादव ने 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' अवॉर्ड लेते वक्त यह बात कही.</p> <p style="text-align: justify;">दिनेश कार्तिक से जुड़े एक सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया मूड में कहा, 'DK को बल्लेबाजी का मौका मिलने की जरूरत थी. उन्हें यह मौका आज मिला. और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, उससे मेरा नंबर-4 का स्पॉट खतरे में आ गया है. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा लेकिन मैं इस ओर ध्यान दूंगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्तिक को नहीं मिले बल्लेबाजी के पर्याप्त मौके</strong><br />दिनेश कार्तिक को न तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्याप्त बल्लेबाजी का मौका मिला और न ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह ज्यादा देर क्रीज पर खड़े रह सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. वहीं दूसरे टी20 में उन्हें महज 7 गेंद खेलने का मौका मिला. तीसरे मैच में कार्तिक को पर्याप्त बल्लेबाजी का मौका नसीब हुआ. इंदौर में हुए इस मुकाबले में कार्तिक ने 21 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे सूर्यकुमार</strong><br />भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए. उन्होंने इस सीरीज में 119 रन जड़े. बता दें कि सूर्युकमार इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम T20I में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल" href="
https://ift.tt/GnMdCcq" target="null">T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया" href="
https://ift.tt/oJfywYt" target="null">T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9LrnNDP
comment 0 Comments
more_vert