Heart Attack: क्या कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का Covid से कनेक्शन है? टॉप डॉक्टरों से समझिए
<p><strong>Mumbai News:</strong> नवरात्रि का पर्व चल रहा है और मुंबई में जगह-जगह डांडिया नाइट्स और गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिनमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इन सबके बीच महानगर के विरार से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा खेल रहे एक 35 वर्षीय शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उसके पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य उसे फौरन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. वहीं बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका भी कुछ ही घंटो बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया.</p> <p><strong>बेटे की मौत के गम में पिता ने भी दम तोड़ा</strong><br />बता दें कि विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सोसाइटी क्षेत्र में एक आवासीय भवन में गरबा खेलते समय ज्वैलरी डिजाइनर मनीष जैन को 1 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उल्टियां होने लगी. मनीष जैन की हालत बिगड़ते हुए देखकर उसके दोस्त और पिता नरपत जैन (65) और परिवार के अन्य सदस्य उसे पास के संजीवनी अस्पताल ले गए, लेकिन मनीष ने भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ दिया. यह देखते ही मनीष के पिता नरपत को भी दिल का दौरा पड़ा और रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी भीमौत हो गई.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/y7YSdE9
comment 0 Comments
more_vert