
<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> कल 22 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार है और देश में पिछले कई दिनों से इस खास दिन की तैयारी सर्राफा बाजार (Bullion Market) में देखी जा रही है. सोने और चांदी (Gold and Silver) के साथ आभूषणों की खरीदारी के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन हजारों करोड़ रुपये की सोने-चांदी की खरीदारी देखी जाती है. आपके लिए खुशखबरी ये है कि सोना और चांदी आज एक बार फिर खूब सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. सोने में करीब आधा फीसदी और चांदी में 1.19 फीसदी सस्ते दामों पर कारोबार हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में सोना </strong><br />आज वायदा बाजार में सोना करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 49,905 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. सोने का ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए है. आज ग्लोबल सोने के दाम कम होने का असर घरेलू बुलियन मार्केट पर भी देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चांदी में आज बड़ी गिरावट</strong><br />मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी में आज करीब सवा फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 55977 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोने के लिए आज की क्या है जानकार की राय</strong><br />शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के दाम आज 49900-50500 रुपये के बीच के दायरे में कारोबार कर सकते हैं. सोने के लिए पहला सपोर्ट 50,000 रुपये पर है और आज के लिए सोना दायरे में ही कारोबार करता दिख सकता है, ऐसी उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी</strong></p> <p style="text-align: justify;">खरीदारी के लिएः 50300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50500 स्टॉपलॉस 50200</p> <p style="text-align: justify;">बिकवाली के लिएः 50000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 49800 स्टॉपलॉस 50100</p> <p style="text-align: justify;">सपोर्ट 1- 50000<br />सपोर्ट 2- 49860<br />रेसिस्टेंस 1- 50340<br />रेसिस्टेंस 2- 50550</p> <p style="text-align: justify;">देश के बाजार में आज जहां सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी के दाम में भी ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी को डॉलर की तेजी का मुकाबला करना पड़ रहा है जिसका असर इनके दामों पर देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/e9Iz3VP Impact: भारत में 2021 में भीषण गर्मी से प्रमुख सेक्टर्स में 159 अरब डॉलर आय का नुकसान, GDP का 5.4 फीसदी हिस्सा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert