
<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price:</strong> ग्लोबल बाजार में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी उछाल दिखा रही है. सोने और चांदी की चमक आज बढ़ गई है और सर्राफा बाजार में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में सोना महंगा-चांदी उछली</strong><br />मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 29 रुपये की तेजी के साथ दिखाई रहा है. सोने का दिसंबर वायदा 52,001 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर चांदी के दाम में 173 रुपये की बढ़त दिखाई दे रही है और ये 61,519 रुपये के रेट पर बिक रही है. चांदी के ये दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल कैसे थे रिटेल बाजार में सोने के रेट</strong><br />बृहस्पतिवार को सोना 497 रुपये की तेजी के साथ 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 80 रुपये की गिरावट के साथ 61,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के रेट</strong><br />अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1722.6 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी बिना किसी घट-बढ़ के 20.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में इजाफा</strong><br />डॉलर के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी और त्योहारी मांग और कम आपूर्ति के कारण घरेलू सोने की कीमतों में भी तेजी आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hGLntxl Rupay Select Card: यूपीआई से पीएनबी के रुपे कार्ड को लिंक करके छोटे दुकानों पर भी करें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट! जानें कार्ड के चार्ज और फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/CdnB1LP Sugam Portal: बीमा सुगम क्या है? कैसे आप ले सकते हैं इसका फायदा, जानें क्या है ये प्लेटफॉर्म </strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oq0KYAU
comment 0 Comments
more_vert