
<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live:</strong> आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर लाल सिंह चड्ढा ऑडियन्स को इंप्रेस नहीं कर पाई. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है सैफ अली खान का ड्रीम प्रोजेक्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और रोल के बारे में बताया है. जिसे सुनकर फैंस चौंक जाने वाले हैं. सैफ ने एक इंटरव्यू में अपने इस रोल के बारे में बताया है. बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा- मैं इस तरह से नहीं सोचता हूं. मैं सिर्फ उस बारे में सोचता हूं जो मुझे ऑफर किया जाता है. मेरा कोई ड्रीम सबजेक्ट नहीं है. मुझे नहीं लगता इस बारे में सोचने का कोई प्वाइंट है लेकिन मैं महाभारत में काम करना चाहता हूं अगर उसे कोई लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए. हम इस बारे में अजय देवगन से कच्चे धागे के समय से बात कर रहे हैं. हमारी जनरेशन में ये ड्रीम सबजेक्ट है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दशहरे का विक्रम वेधा को हुआ फायदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को दशहरे की छुट्टी का फायदा हो गया है. छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. फिल्म ने छठे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया है. छठे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर उम्मीद बढ़ गई है और 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. गुरुवार को कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RSufpob
comment 0 Comments
more_vert