MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Congress President Election: 'एक व्यक्ति, एक पद’ को देखते हुए शशि थरूर ने इस पद से दिया इस्तीफा, उठ रहे थे सवाल

Congress President Election: 'एक व्यक्ति, एक पद’ को देखते हुए शशि थरूर ने इस पद से दिया इस्तीफा, उठ रहे थे सवाल
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress President:</strong>&nbsp;कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पिछले महीने ही पार्टी से संबद्ध संगठन &lsquo;अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस&rsquo; के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है. माना जा रहा है कि पार्टी में &lsquo;एक व्यक्ति, एक पद&rsquo; के सिद्धांत के तहत उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;">शशि थरूर ने ट्वीट किया, &lsquo;&lsquo;जो सवाल कर रहे हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने प्रोफेशनल्स कांग्रेस अध्यक्ष पद (AIPC) से अपना इस्तीफा पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया.&rsquo;&rsquo;उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गत 30 नवंबर को अपने नामांकन वाले दिन ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब होगा मतदान</strong></p> <p style="text-align: justify;">मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. यदि पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है, तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. वैसे थरूर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">For those asking: I have already submitted my letter of resignation as head of <a href="https://twitter.com/ProfCong?ref_src=twsrc%5Etfw">@ProfCong</a> to the Congress President last month.</p> &mdash; Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) <a href="https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1576828780093792262?ref_src=twsrc%5Etfw">October 3, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने चुनाव को लेकर कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव में किसी उम्मीदवार के खिलाफ &lsquo;&lsquo;दुर्भावनापूर्ण प्रचार&rsquo;&rsquo; नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही प्राधिकरण ने यह भी कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी किसी उम्मीदवार के पक्ष या विरोध में प्रचार करना चाहता है तो उसे पहले संगठन की जिम्मेदारी छोड़नी होगी. प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सात बिंदुओं का दिशानिर्देश जारी किया. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कोलकाता में BJP पर बरसे जयराम रमेश, बोले- कांग्रेस पार्टी एक हाथी है, इसे कोई मिटा नहीं सकता" href="https://ift.tt/P4tKIRE" target="null">कोलकाता में BJP पर बरसे जयराम रमेश, बोले- कांग्रेस पार्टी एक हाथी है, इसे कोई मिटा नहीं सकता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bharat Jodo Yatra: 'हम देश को &lsquo;जोड़ने&rsquo; का काम कर रहे हैं, लेकिन लोग तोड़ने में लगे हैं'- BJP पर कांग्रेस का तंज" href="https://ift.tt/D3tfjaL" target="null">Bharat Jodo Yatra: 'हम देश को &lsquo;जोड़ने&rsquo; का काम कर रहे हैं, लेकिन लोग तोड़ने में लगे हैं'- BJP पर कांग्रेस का तंज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8EoPusp

Related Post