<p style="text-align: justify;"><strong>Karan Johar On Yash In Brahmastra 2 :</strong> रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लोगों से मिले जुले रिस्पॉन्स मिले थे. कुछ लोगों को जहां फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया तो कुछ ने रणबीर और आलिया की एक्टिंग को ज्यादा पसंद नहीं किया. इस बीच खबर आई कि फिल्म में सुपरस्टार यश की एंट्री हो सकती है. इस पर अब फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यश निभाएंगे देव का किरदार?</strong><br />ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) देख चुके दर्शक इस बात को बखूबी जानते हैं कि फिल्म में शिवा का किरदार कितना अहम है. वहीं 'ब्रह्मास्त्र 2' में रणबीर कपूर के किरदार शिवा की सीधी टक्कर देव से होने वाली है. यही वजह है कि इस किरदार में अब दर्शकों का काफी दिलचस्पी है. कहा जा रहा है कि फिल्म के दूसरे भाग में देव के किरदार के लिए मेकर्स ने केजीएफ स्टार यश को अप्रोच किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>करण जौहर ने खबर को बताया 'बकवास'</strong><br />फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 की कास्टिंग को लेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में यश की एंट्री की खबर को उन्होंने गलत बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह सब बकवास है. हमने अभी तक किसी से संपर्क नहीं किया है'. बताते चलें कि, टॉलीवुड स्टार यश को अप्रोच किए जाने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में जाहिर करण जौहर के बयान से उन्हें झटका लगा होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋतिक हैं फिल्म के लिए पहली पसंद !</strong><br />ब्रह्मास्त्र 2 में 'देव' के रोल को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स के नाम सामने आए, जिनमें रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन के नाम पर ज्यादा बज बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देव' के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद ऋतिक रोशन हैं. मगर उनके होम प्रोडक्शन में 'क्रिश' का चौथा पार्ट बनाया जा रहा है. ऐसे में राकेश रोशन नहीं चाहेंगे कि वह किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस के लिए सुपरहीरो फिल्म बनाएं. बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2025 तक रिलीज होगा.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें- <a title="जब 'मस्तानी' के लिए धड़का Elon Musk का दिल, Deepika Padukone ने दिया था कुछ ऐसा जवाब" href="
https://ift.tt/tk2pr0Y" target="_blank" rel="nofollow nofollow noopener">जब 'मस्तानी' के लिए धड़का Elon Musk का दिल, Deepika Padukone ने दिया था कुछ ऐसा जवाब</a></strong><br /><br /></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TE7Y3Un
comment 0 Comments
more_vert