
<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Twitter Takeover : </strong>टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. इस बारे में आईटी व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for IT and Information Technology Rajiv Chandrashekhar) ने कहा कि देश को उम्मीद है कि ट्विटर भारत में नए आईटी नियमों का पालन करेगा. आपको बता दें कि एलन मस्क ने 13 अप्रैल 2022 को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के बाद भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. </p> <p><strong>ट्विटर का मालिक बदलने की परवाह नहीं </strong><br />एलन मस्क के मालिक बनने के बाद मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ट्विटर का मालिक बदलने की परवाह नहीं है. भारत में आपना कानून है, यहां सभी को कानून का पालन करना पड़ेगा. उन्होंने कुछ भारतीयों के ट्विटर अकाउंट बैन के संबंध में कहा कि एक-दो दिन में इस संबंध में नया आईटी नियम (New IT Rules) लागू किया जाएगा, जिसका सभी को पालन करना पड़ेगा.</p> <p><strong>कोर्ट ने हटाई थी कुछ सामाग्री </strong><br />मालूम हो कि जुलाई में भारत सरकार ने ट्विटर को कुछ आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए कहा था, इसे लेकर मामला कोर्ट में गया था. कोर्ट में ट्विटर के अधिकारी ने कुछ सामग्री हटाने पर सहमत भी हुए थे. पिछले दो वर्षों में भारत सरकार ने ट्विटर से स्वतंत्र सिख राज्य बनाने, किसानों के विरोध के बारे में गलत सूचना फैलाने, COVID-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को गलत अर्थों में फैलाने जैसे तथ्यों को हटाने को कहा था.</p> <p><strong>जानें ऐसे हुई ट्विटर डील</strong><br />आपको बता दे कि एलन मास्क ने 13 अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. इसके बाद मस्क ने 8 जुलाई को डील तोड़ने का फैसला किया है. </p> <p><strong>ट्विटर ने किया कोर्ट का रुख </strong><br />ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया गया था. लेकिन फिर अक्टूबर माह में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए है. डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर 2022 तक डील पूरी करने का आदेश दिया था. एलन मस्क ने 1 दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था.</p> <p> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/I1tlvOG Deal: एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए कहां से जुटाया पैसा, यहां हैं डील की फाइनेंसिंग की डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert