MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'दिल्ली की झुग्गी में रहने वालों के बदलने वाले हैं दिन', डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमीन देने का किया वादा

india breaking news
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>DUSIB Desicion: </strong>दिल्ली सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करनेवालों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी में है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) की खाली पड़ी जमीन और भवन संपत्तियों का ऑडिट करवाने का आदेश देते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट तलब की है.&nbsp;<br /><br /><strong>अतिक्रमण और अवैध कब्जा एक गंभीर मामला</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामलों का संज्ञान में लेते हुए ऑडिट करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, '&rsquo;सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा एक गंभीर मामला है और इन्हें हटाना सरकार की प्राथमिकता है&rdquo;. साथ ही DUSIB को निर्देश दिया गया है कि वह सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे और एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करें.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>क्या होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम में</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत DUSIB खाली भूमि और भवन संपत्ति की मौजूदा स्थिति का जियो कोआर्डिनेट, फोटो, अवैध कब्जे, प्रभारी अधिकारी की डिटेल के साथ हर संपत्ति का पूरा डिटेल दर्ज करेगी. इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण गतिविधियों को ट्रैक करने और रोकने में सरकार को मदद मिलेगी. यह व्यवस्था सरकारी भूमि पर होने वाली सभी गतिविधियों पर नज़र रखने और किसी भी अतिक्रमण के मामले में तुरंत कार्रवाई करने में मदद करेगी.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>जनता को बेहतर सर्विस देने का है लक्ष्य</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, DUSIB का मुख्य उद्देश्य है दिल्ली में स्लम और जेजे कॉलोनियों में रह रहे लोगों को सरकार की ओर से बेहतर सर्विस देना और उनकी लाइफ-स्टाइल के क्वालिटी में सुधार लाना है.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>DUSIB&nbsp;है क्या</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड&nbsp;(DUSIB)&nbsp;दिल्ली सरकार के&nbsp;कंट्रोल&nbsp;में कार्य करता है और मुख्य रूप से&nbsp;DUSIB&nbsp;एक्ट, 2010&nbsp;के दायरे में काम कर रहा है. यह एक्ट&nbsp;DUSIB&nbsp;को कुछ क्षेत्रों को स्लम व जेजे क्लस्टर के रूप में&nbsp;नोटिफाई&nbsp;करने का अधिकार देता है,&nbsp;जहां&nbsp;DUSIB&nbsp;स्लम इलाकों में रह रहे लोगों को बेहतर व बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने का काम करती है. इसके अलावा, DUSIB&nbsp;को नागरिक सुविधाओं के नियम और उनके फिर से सेट करने का काम करती है.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Rape Case: 12 दिन में जिंदगी की जंग हार गया मासूम, दिल्ली के सीलमपुर में हुआ था कुकर्म" href="https://ift.tt/txJ4Vks" target="_blank" rel="noopener">Delhi Rape Case: 12 दिन में जिंदगी की जंग हार गया मासूम, दिल्ली के सीलमपुर में हुआ था कुकर्म</a></strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong><a title="Womens Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल" href="https://ift.tt/BZr8TQo" target="_blank" rel="noopener">Womens Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN