जम्मू-कश्मीर टारगेट किलिंग: फारुख अब्दुल्ला बोले- जब तक इंसाफ नहीं होगा, ये बंद नहीं होगा
<p style="text-align: justify;"><strong>Target Killing:</strong> जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर बयान दिया है जिसको लेकर बवाल हो सकता है. फारुख अब्दुल्ला से जब जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इंसाफ नहीं हो जाता.</p> <p style="text-align: justify;">फारुख अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि पहले कहा जाता था कि कश्मीर में धारा 370 की वजह से आतंकवाद है, अब कश्मीर में 370 नहीं है तो आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पता हो कि फारुख अब्दुल्ला उन नेताओं में शामिल थे, जो कश्मीर में धारा 370 के हटने का विरोध कर रहे थे. अब उन्होंने टारगेट किलिंग को लेकर ये बयान दिया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | This will never stop until justice is served. Earlier they said such killings happening due to Article370, but it's abrogated now, so why such killings haven't stopped? Who's responsible?:National Conference's Farooq Abdullah on targeted killings by terrorists in Kashmir <a href="https://t.co/KJdnFZ9YWy">pic.twitter.com/KJdnFZ9YWy</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1581895420682600448?ref_src=twsrc%5Etfw">October 17, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘सब मारे जाएंगे’</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिंदू टीचर की हत्या पर फारुख अब्दुल्ला ने बयान देते हुए कहा था कि सब मार जाएंगे. तो वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अबदुल्ला ने इस हत्या पर दुख जताया था. तो वहीं इन दोनों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि निंदा और शोक के शब्द तब तक खोखले हैं जब तक आश्वासन नहीं मिल जाता कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घाटी में हत्याओं की वारदातें</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">25 मई 2022- कश्मीर टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या हुई. </li> <li style="text-align: justify;">24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हो गई थी.</li> <li style="text-align: justify;">17 मई 2022- बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे.</li> <li style="text-align: justify;">12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की.</li> <li style="text-align: justify;">12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या. </li> <li style="text-align: justify;">9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे. </li> <li style="text-align: justify;">2 मार्च 2022- आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला, 'मैं चाइनीज नहीं, भारतीय मुस्लिम हूं'" href="https://ift.tt/QcDumKU" target="_self">Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला, 'मैं चाइनीज नहीं, भारतीय मुस्लिम हूं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="धर्म की वजह से फारुक अब्दुल्ला ने किया था बेटी सारा और सचिन पायलट की शादी का विरोध, खुद ईसाई धर्म में की थी शादी" href="https://ift.tt/v07U5FL" target="_self">धर्म की वजह से फारुक अब्दुल्ला ने किया था बेटी सारा और सचिन पायलट की शादी का विरोध, खुद ईसाई धर्म में की थी शादी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert