
<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor Talk About Boney Kapoor :</strong> जाह्नवी कपूर को एक्टिंग (Acting) विरासत में मिली है. वो फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) और एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी हैं. जाह्नवी भी अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही हैं. जाह्नवी कपूर बहुत जल्द फिल्म 'मिली (Mili)' में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने पिंकविला से बात करते हुए पिता बोनी कपूर के बारे में एक दिलचस्प खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि बेटी ने पिता को लेकर कौन सी बात कही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बात का किया खुलासा<br /></strong>जाह्नवी कपूर ने पिंकविला से एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपने पिता बोनी कपूर के बारे में कहा कि 'पापा सीगरेट पीने बहुत शौकीन थे और उनकी इस लत को, हम लोग छुड़वाना चाहते थे. इसी को लेकर वो और उनकी बहन खुशी कपूर नए-नए तरीकों से पापा की सिगरेट छुटवाने की कोशिश करते थे, जैसे कभी उनकी सिगरेट को काट देते थे तो कभी उनकी सिगरेट की डिब्बी के अंदर टूथपेस्ट डाल देते थे, लेकिन उनकी ये आदत छूटने का नाम ही नहीं ले रही थी'.</p> <p style="text-align: justify;">'उनकी इस आदत की वजह से मां (श्रीदेवी) से भी उनकी काफी तकरार होती थी, क्योंकि मां को भी उनकी ये आदत जरा सी भी नहीं पसंद थी, लेकिन अंत में पापा ने मां की वजह से इस आदत को छोड़ ही दिया.' इसके आगे जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनके पिता करीब चार-पांच साल पहले इस आदत को छोड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली बार किया पिता के साथ काम<br /></strong>जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म 'मिली (Mili)' के जरिए पहली बार अपने पिता के साथ स्पेस शेयर कर रही हैं. आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की ये फिल्म, मलयालम फिल्म 'हेलन' का हिंदी रिमेक है. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म दर्शको के लिए 4 नवंबर 2022 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प रहेगी कि दर्शकों को फिल्म पसंद आती है या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज" href="
https://ift.tt/2FCPESd" target="_blank" rel="noopener">Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/UOcky5d" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज" href="
https://ift.tt/2FCPESd" target="_blank" rel="noopener">, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EgdvbAP
comment 0 Comments
more_vert